Uncategorized

*छत्तीसगढ़ के पहली तिहार अक्ति ग्रामीण इलाकों में बड़ी धूम धाम से मनाया गया अक्ती पर्व*

साजा विकासखण्ड के आसपास ग्रामीण इलाकों में छत्तीसगढ़ की पहला त्यौव्हार अक्ति वैशाख शुक्ल तृतीया पक्ष मनाया गया।इस दिन छत्तीसगढ़ के सभी अंचलों में मिट्टी का छोटा मटका में चावल और चना दाल डालकर सभी देवी देवताओं में जल चढ़ाया जाता हैं। इस दिन किसान अपनी खेतो में बिज बोते हैं।

अक्ती के दिन छोटे छोटे बच्चो के द्वारा गुड्डी गुड़िया का विवाह भी किया जाता हैं जिसे छत्तीसगढ़ी में अक्ती पुतरी पुतरा कहा जाता हैं। इसमें पुतरी पुतरा को सजाया जाता हैं और सगाई चुलमाटी,तेल , माई मौरी, बारात भांवर टीकावान कहने को पूरा शादी का रस्म द्वारा पुतरी पुतरा का विवाह किया जाता हैं इस दिन परशुराम प्रकट उत्सव के रूप में भी मनाया जाता हैं

Related Articles

Back to top button