विश्व पेंटर दिवस पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी को रेखा चित्र भेंट किया
*विश्व पेंटर दिवस पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी को रेखा चित्र भेंट किया*
विश्व पेंटर दिवस के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य श्री महेश चंद्रवंशी जी ने विश्व के सभी पेंटर भाई बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया और पेंटरों की सेवा भाव को बताया कि कैसे एक पेंटर सुदूर वनांचल व नक्सलि क्षेत्रों में जाकर जोखिम में पेंटिग करता हैं । और सरकार की सभी योजना” नरवा गरूवा घुरवा बाडी” को जन जन तक पहुंचा रही है ,वो सही मायने में पेंटर ही हैं । व लियोनार्डो दा विंची( विश्व विख्यात पेंटर) की जीवन यात्रा पर बात किया किया कैसे पेंटिग के लिए अपनी पुरी जिंदगी कुर्बान कर दिया बताया और उन्हीं के जैसे समर्पण भाव सभी पेंटरों को होना चाहिए उनकी पेंटिंग “मोनालिसा”(विश्व की सबसे महंगी पेंटिंग) कि खुबसूरती के बारे में बताया कि हर समय उनकी चैहरे पर बदलाव आते रहता है बताया । छत्तीसगढ़ के मसहुर पेंटर राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता बलवीर गजानंद स्वाभिमानी ने चंद्रवंशी जी के घर पर सौजन्य मुलाकात किया और रेखा चित्र भेंट किया ।इस पेंटिंग में के खासियत बलवीर ने बताया कि राष्ट्रीयता की भाव,सबके लिए प्यार और शांति और आसमान जैसा दिल रखने वाला बताने को कोशिश किया , और बलवीर गजानंद स्वाभिमानी ने पेंटर भाई बहनों के अधिकार पर बात किया । चंद्रवंशी जी को पेंटर हित, सम्मान के लिए काम करने के लिए बोल छत्तीसगढ़ सरकार को। और बलवीर को बहुत बहुत बधाई दिया । विश्व स्तरीय आस्ट्रेलिया पेंटर प्रतियोगिता 2022 में छत्तीसगढ़ की विख्यात पेंटिंग है बस्तर की संस्कृति को आगे बढ़ाने पर जोर दिया ।इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गण व सुनील साहू उपस्थित थे।