देश दुनिया

दिल्ली में कोरोना की लुका-छिपी जारी, एक्टिव केस ने बढ़ाई टेंशन; डेटा से समझें खतरा Corona’s hide-and-seek continues in Delhi, active case increased tension; Understand the danger from the data

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना लुका-छिपी का खेल खेल रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में उतार-चढ़ाव के बीच आज राहत देखी गई है. दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 1485 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई जबकि संक्रमण दर 4.89 प्रतिशत दर्ज की गई. यहां बताना जरूरी है कि बीते दिनों की तुलना में रविवार को कम केस भी दर्ज किए गए और संक्रमण दर में भी गिराटव दर्ज की गई
विज्ञापन
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बीते 24 घंटे के भीतर 1485 नए केस सामने आए. राहत की बात यह रही कि एक भी मौत नहीं हुई. नए मामलों से राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18,84,560 पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,175 पर है.

दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 6000 के करीब है और बीते 24 घंटे में 30 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए. फिलहाल, दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या 172 है, जिनमें से 168 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जबकि 56 आईसीयू बेड्स पर हैं. बीते कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना वायरस के मामले ऊपर-नीचे खूब हो रहे हैं.शनिवार को शहर में कोविड-19 के 1,520 मामले आए थे और एक मरीज की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 5.10 प्रतिशत दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,607 मामले आए थे और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 5.28 प्रतिशत दर्ज की गई थी. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को कोविड-19 के 1,490 मामले आए और दो मरीजों की मौत हुई जबकि संक्रमण दर 4.62 प्रतिशत दर्ज की गई थी.

Related Articles

Back to top button