31 दिसंबर क्या कहते है आपके सितारे
मेष
आपके घर खुशियां आने वाली हैं। इससे आपकी जिंदगी बड़े स्तर पर बदलने की संभावना है। कोई करीबी जो आपसे सीधी तरह से कुछ कह पाने में सक्षम नहीं है, अपनी नाराजगी इशारों में जता सकता है। कोई बहुत अच्छा जॉब प्रस्ताव मिलने की संभावना है। आप अपने घर बहुत सारे रिश्तेदार और दोस्तों को बुला सकते हैं। प्रेम की दिशा में बढ़ाया गया कदम सफल रहेगा, बात बन जान की संभावना है।
वृषभ
कार्यस्थल पर गलत मामले में फंस सकते हैं। एक सहकर्मी जो आपको समझता है, उसके प्रति अपना विश्वास जता सकते हैं। स्टॉक या सट्टेबाजी में पैसा गंवाने की आशंका है, सावधान रहें। आपके रोमांटिक विचार प्रेमी का दिल जीत सकते हैं। घर में किसी चीज का आयोजन करने के लिए बहुत सारे पैसे और प्रयास की जरूरत होगी। किसी भी चीज की अति मामले को और बिगाड़ने का काम कर सकती है।
मिथुन
घर में गेट टुगेदर का आयोजन करना आपके लिए बहुत रोमांचक साबित होगा। प्रमोशन की चाहत रखने वाले लोगों को अपने प्रदर्शन में और सुधार लाने की जरूरत है। वर्तमान परिस्थिति में जॉब बदलने का विचार सही नहीं है। व्यापारियों की आमदनी बढ़ने की संभावना है। व्यायाम में नियमित रहने के कारण आप जल्द ही पूरे फिट नजर आएंगे। प्रेमी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
कर्क
जो लोग कहीं बाहर घूमने जाने की तैयारी पर हैं, वे किसी खास और अनदेखी जगह की तलाश कर सकते हैं। किसी कठिन परिस्थिति में आप अपना आपा खो सकते हैं, यदि आपने खुद पर नियंत्रण रखना नहीं सीखा तो। परिवार के बच्चों का कोई छुपा हुआ हुनर आपके सामने आने वाला है। दोनों पार्टनरों के प्रयास से आप रोमांटिक शाम को बिताने की योजना को सफल बना सकते हैं। व्यापारिक दायरा बढ़ाने के लिए किसी कॉकटेल पार्टी में शामिल हो सकते हैं।
सिंह
किसी के घर आने से माहौल पूरा रोमांचक हो जाने की उम्मीद है। आप में से कुछ लोग किसी व्यापारिक समारोह के आयोजन में व्यस्त रहने वाले हैं। पेशेवर स्तर पर किसी चीज को नए सिरे से शुरू करने की जरूरत है। आमदनी बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों में कई रुकावटें आने की संभावना है। नवविवाहितों के बीच में प्यार रंग बिखरता रहेगा। लंबे समय से बीमार चल रहे लोगों में आहिस्ता-आहिस्ता सुधार के संकेत दिख रहे हैं।
कन्या
आप में से कुछ लोग अपनी चाल सही ढंग से नहीं चल पाने के कारण हाथ आया हुआ मौका गंवा सकते हैं। आपके लिए बेहतर रहेगा कि आप जो कुछ भी करने जा रहे हैं, अपने बॉस को उसकी जानकारी दे दें। किसी गलत निर्णय के चक्कर में पैसा बर्बाद हो जाने की आशंका है। उच्च शिक्षा के लिए प्रयासरत लोगों का परिवार बहुत बड़ा सपोर्ट साबित हो सकता है। शादी के बंधन में बंधने की संभावना है।
तुला
आप आगे कौन सी राह चुनें, इसे लेकर बहुत कठिन परिस्थिति से गुजर सकते हैं। बॉस की सलाह आपके बहुत काम आने वाली है। आप में से कुछ लोग एक जगह से उकताकर दूसरी जगह पर रहने जाने की जिद कर रहे हैं। काम पर किसी चीज को नजरअंदाज करना आपके लिए कठिनाई खड़ी कर सकता है। किसी विवाद को सुलझाने में मीडियेटर की भूमिका निभा सकते हैं।
वृश्चिक
आपको सीखना होगा कि सफल होने के लिए अपनी मार्केटिंग किस तरह से की जाती है। वित्तीय चिंताएं जल्द ही दूर होने की संभावना है। पेंडिंग काम को पूरा करने में बहुत सारा समय बर्बाद होने वाला है। किसी परियोजना को सफल बनाने के लिए काम में लगे सभी सदस्यों का हौसला बढ़ाकर रखना होगा। बचपन के दोस्तों से मुलाकात होने की संभावना है। आप में से कुछ लोग खेल आदि गतिविधि में हिस्सा ले सकते हैं।
धनु
सेहत को लेकर अब परेशान रहने की कोई जरूरत नहीं, आप खुद को पूरा फिट महसूस करेंगे। प्रेमी के साथ लांग ड्राइव पर जाकर बेइंतहा खुशी का मजा ले सकते हैं। पुश्तैनी संपत्ति आपके नाम किए जाने की संभावना है। किसी खास मौके पर जीवनसाथी को बोला गया कड़वा बोल उसके दिल को चोट पहुंचा सकता है। घर का माहौल प्रभावित होने की संभावना है। कोई आपको किसी संदिग्ध स्कीम में पैसा डालने के लिए दबाव दे सकता है।
मकर
यदि आप पेशेवर स्तर पर एक खास नियम का पालन करते रहेंगे तो सभी परेशानी से बचे रहेंगे। निश्चित समयसीमा में कार्य पूरा कर आप अपनी क्रेडिबलिटी बना सकते हैं। घर आए किसी मेहमान के साथ खूब मस्ती किए जाने की संभावना है। लंबे समय से चले आ रहे संबंध को अब कोई नाम दिए जाने की जरूरत है। आप में से कुछ लोग दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई मामला सुलझ जाने से सुकून का अनुभव होगा।
कुभ
काफी दिनों से चल रही कोई डील अब फाइनल हो जाने की उम्मीद है। कोई गलतफहमी या कंफ्यूजन जितनी जल्दी संभव हो, उसे दूर कर लें। वाहन खरीदने की इच्छा रखने वाले लोगों को लोन लेने में परेशानी हो सकती है। परिवार या जीवनसाथी के साथ तनाव बढ़ने की आशंका है। प्रेमी की बातें आपके लिए मरहम का काम कर सकती हैं। शादीयोग्य लोगों का रिश्ता बनता नजर आ रहा है व जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
मीन
किसी बड़े निवेश में पैसा लगाने का सुनहरा अवसर मिलने वाला है। अवकाश की राह देख रहे लोगों को सफलता मिलने की संभावना है। किसी बड़े मकसद के लिए लोगों को कन्विंस करने में सफल रहेंगे। किसी बहस में पड़ने से बचें, वरना बात बिगड़ सकती है। इस बात को सुनिश्चित करें कि आप जिसे पसंद करते हैं, वो आपको नोटिस में भी ले रहा है या नहीं?
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117