पदोन्नति होने पर प्रधानपाठक कमलेश कुमार देवागन को दी गई विदाई Farewell given to head reader Kamlesh Kumar Devgan on promotion

पदोन्नति होने पर प्रधानपाठक कमलेश कुमार देवागन को दी गई विदाई
प्रधानपाठक बने कमलेश कुमार देवांगन के लिए , शाला प्रबंधन समिति , शाला परिवार व ग्रामीण जनों ने आयोजित किया ” विदाई समारोह
कवर्धा छत्तीसगढ़
“शिक्षक कभी विदा नहीं होता , वह जीवन भर , बच्चों व समाज का मार्गदर्शन कर , सेवा करता है , ” उक्त उद्गार शासकीय हाईस्कूल – उमरिया के संकुल प्राचार्य पी . आर . सप्रे जी के थे थे 18 वर्ष 6. माह तक , शासकीय प्राथमिक शाला- बेतर , विकासखण्ड – बेमेतरा , जिला – बेमेतरा में ” शिक्षकीय सेवा देने वाले कमलेश कुमार देवांगन की छ.ग. शासन द्वारा प्रधानपाठक पद पर पदोन्नति, शासकीय प्राथमिक शाला – चारभाठा होने पर आयोजित विदाई समारोह में बोल रहे थे । पूर्व सरपंच तानसेन पटेल ने शिक्षक कमलेश कुमार देवांगन के द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा कर ” बेतर गांव ” का गौरव कहा । बैच लगाकर स्वागत शासकीय प्राथमिक शाला – बेतर के • शिक्षक राजकुमार मृचण्डे तथा सम्मान पत्र का पठन शासकीय प्राथमिक शाला – बेतर के शिक्षक पवन कुमार साहू ने किया शासकीय प्राथमिक शाला – बेतर के प्रभारी प्रधानपाठिका श्रीमति भगवती साहू के मार्गदर्शन में आयोजित ” विदाई समारोह” का शुभारंभ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल की अगुवाई में “माँ सरस्वती” के तैलचित्र पर पूजन – अर्चन से हुआ । शासकीय प्राथमिक शाला – बेतर की प्रभारी प्रधानपाठिका श्रीमति भगवती साहू ने, प्रधानपाठक श्री कमलेश कुमार देवांगन जी के द्वारा ” शिक्षा के प्रति त्याग – समर्पण से किये गये कार्यों का उल्लेख कर , भविष्य में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए मार्गदर्शन करते रहने की अपेक्षा की। ग्राम – बेतर , की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती वैष्णव तथा डिकेश्वरी वर्मा ने अपने विचार रखी । संकुल समन्वयक जाँता के संकुल समन्वयक जितेन्द्र साहू ने शिक्षक कमलेश देवांगन को पढ़ाई के प्रति परिश्रमी बताया । तत्पश्चात् ग्राम – बेतर सरपंच स्नेहलता पटेल जी के नेतृत्व में संकुल – उमरिया के संकुल समन्वयक मालिक राम साहू की प्रेरणा से ” विदाई समारोह” में शासकीय प्राथमिक शाला- चारभाठा के प्रधानपाठक कमलेश कुमार देवांगन का शाल , श्रीफल , सम्मानपत्र से सम्मानित किया गया । शासकीय हाईस्कूल – उमरिया के व्याख्याता जगत सर जी ने , शिक्षक की भूमिका पर अपने सारगर्भित विचार रखकर , पदोन्नत देवांगन जी के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त कार्यक्रम में अशोक साहू , सुमित साहू ,प्रकाश साहू ,निषाद जी व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य व पालक व ग्रामीण जन अपने प्यारे शिक्षक ” कमलेश कुमार देवांगन ” जी को विदाई करने उपस्थित थे . सर्वप्रथम पुष्प वर्षा करते हुए , हर्ष- हर्ष , जय – जय का उद्घोष करते हुए अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया । अंत में प्रधानपाठक कमलेश कुमार देवांगन ने विदाई समारोह का आयोजन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के लिए कठिन परिश्रम करते रहने का “संकल्प” लिया । उल्लेखनीय है कि शिक्षक कमलेश कुमार देवांगन शिक्षकीय कार्य के साथ , प्रशासकीय कार्य में भी दक्ष है ।