छत्तीसगढ़

NIT स्टूडेंट्स को बेल्ट से पिटा, सिर मुडवाया, कपड़ा उतारवाकर कर रहे थे गंदी हरकत, तभी आ गई पुलिस

सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर-  राजधानी के सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक अनोखा मामला सामने आया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी  रायपुर के सामने कुछ छात्रों को बेल्ट से पीटने और मुंडन करने की खबर पुलिस को मिली। इस सूचना के बाद तीन थानों क 15 से अधिक जवान थाना प्रभारी समेत मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके से चार युवकों कोहिरासत में ले लिया। हालांकि देर रात चारों छात्रों को छोड़ दिया गया ।पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि तकरीबन 20 मिनट तक कुछ छात्रों की ताबड़तोड़ पिटाई हो रही थी। लोग मूकदर्शक बनकर देखते रहे। कोई बीचबचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस ने एनआईटी  के आईटी डिपार्टमें के चार छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस को आते देख 10 से ज्यादा छात्र फरार हो गए।

नौकरी मिलने के जश्न ने पहुंचाया थाना
हिरासत में लिए छात्रों से जब पुलिस ने पूछताछ की जवाब चौंकाने वाला था। छात्रों के बयान के मुताबिक, मंगलवार को एनआईटी कैम्पस में एक मल्टीनेशनल कंपनी का प्लेसमेंट कैंप आयोजित हुआ था। इसमें आईटी डिपार्टमेंट के एक छात्र आदित्य (परिवर्तित नाम) समेत कई छात्रों का चयन हुआ था। इस खुशी को उनके ही बैच के छात्र तीन अन्य छात्रों की बेल्ट और लात-घूंसों से पिटाई करके मना रहे थे। पास से गुजर रहे लोगों को यह बलवा की तरह लगा। इस पर किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद सरस्वती नगर, आमानाका और कबीर नगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।

मारा-पीटा, गंजा किया, निर्वस्त्र करने की थी योजना
पुलिस ने जब छात्रों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि यह पहली बार नहीं हुआ है। जब भी किसी छात्र की नौकरी लगती है तो उसके साथ इसी तरह की खुशी मनाने की एनआईटी की परंपरा है। चयनित छात्र को पीटते हैं, गंजा कर दते हैं। कभी कभी तो पूरे कपड़े फाड़ देते हैं।

मूकदर्शक बन कर खड़े रहे एनआईटी के सुरक्षाकर्मी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इतना हंगामा और मारपीट के कारण एनआईटी के पास ट्रैफिक जाम हो गया था। अहम बात यह है कि एनआईटी गेट पर 10 से 15 सुरक्षाकर्मी तैनात थे। कोई भी इस हंगामे और मारपीट को नहीं रोक रहा था।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button