खास खबरछत्तीसगढ़

नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : नक्सलियों द्वारा लगाये गये लगभग 15 किलो वजनी रिमोट आईईडी (पाईप बम) को रिकवर कर किया नष्ट

नारायणपुर / थाना ओरछा के नजदीक बाजार स्थल में नक्सलियों ने पुलिस फोर्स को नुकसान पहुँचाने की नियत से लगभग 15 किलो वजनी रिमोट आईईडी (पाईप बम) प्लांट किया था। जिसे आज दिनाँक 28.04.2022 को जवानों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता से रिमोट आईईडी को सर्च कर इसकी सूचना सदानंद कुमार (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक नारायणपुर को दी । पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नारायणपुर पुलिस और 29वीं बटालियन आईटीबीपी की बीडीएस टीम को रवाना किया। संयुक्त बीडीएस टीम ने कार्यवाही करते हुए रिमोट आईईडी (पाईप बम) को रिकवर कर नष्ट किया।

Related Articles

Back to top button