*साजा महाविद्यालय में सुविधा विहीन पीने के लिए स्वच्छ पानी तक नही*

बेमेतरा:- साजा महाविद्यालय इन दिनों असुविधाओं का अंबार लगा हुआ है, चारो तरफ अव्यवस्था का मंजर है, महाविद्यालय में न तो विद्यार्थियों के लिए पीने के लिए पानी है ना तो कक्षाओं में सफाई होती है यंहा तक कि वाशरूम में भी पानी नही रहता। महाविद्यालय में वर्तमान में 1000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन करते है और पीने के लिए एक फ्रीजर है। उसकी भी कभी सफाई नही होती जिसमे एक नल भी टूट गया है। आखिर विद्यार्थी गंदा पानी पीने को मजबूर है। महाविद्यालय के भवन जहां बी.ए. प्रथम की कक्षा लगती है वंहा 200 से ज्यादा विद्यार्थी बैठते है वह वर्षा के दिनों में जलमग्न हो जाता है, वर्षा का पानी कक्षा में आता है, पिछले 4 सालों से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आई. पी. दिनकर को इस संबंध में शिकायत की गई परन्तु उन्होंने आज तक मरमत का कार्य नही कराया। विद्यार्थियों का यहां तक कहना है कि समय समय पर प्राचार्य को महाविद्यालय के समस्याओं से अवगत कराया गया। परंतु आज तक उन्होंने किसी समस्या का निदान नही किया।
*महाविद्यालय में पानी व असुविधाओं पर सवाल उठ रहे*
बता दें कि बेमेतरा जिले साजा विकासखण्ड से पं. देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा में सफाई व पानी की अव्यवस्था को लेकर विद्यार्थियों में सवाल उठ रहे है। महाविद्यालय में एक फ्रीजर गंभीर स्थिति बनी है जिनके सफाई होती भी है या नही कोई कहा नही जा सकता। यही फ्रीजर का पानी पीने के लिए विद्यार्थी मजबूर है। बता दे कि अभी गर्मी का दिन चल रहा है और 37 से 40 डिग्री तापमान बढ़ गया है। वही महाविद्यालय ऑनलाइन पेपर चला रहा है। महाविद्यालय प्रांगण में सैकड़ो विद्यार्थी परीक्षा दे रहे है। कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे का गृह ग्राम मौहाभांठा और साजा महाविद्यालय ज्यादा दूरी पर नही है। जिनके क्षेत्र के महाविद्यालय का समस्या खड़ा कर मंत्री जी का नाम खराब करने को तुले हुए है।
गौरतलब है कि पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय साजा के प्राचार्य डॉ. आई.पी. दिनकर ने बताया कि महाविद्यालय में पानी बिल्कुल समस्या नही हो रहा है, वही फ्रीजर भी सभी ठीक है, साफ पानी है व्यवस्था बहुत अच्छा है। अतः आप जांच देख सकते है। वही भीड़भाड़ के बात कहे तो आज कॉमर्स के विद्यार्थी 150 बच्चे है जिनके उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए 3 काउंटर बनाया गया है। तीनो काउंटर में 50-50 विद्यार्थी जमा करेंगे। वही एक विद्यार्थी को 5 मिनट जमा करते लगते है अर्थात डेढ़ से दो घंटे लगते है एक काउंटर में इसमे भीड़ की कोई समस्या नही है। अब पानी की बात कहे तो महाविद्यालय में 3 फ्रीजर है। सब ठीक है और साफ सफाई भी है।




