देश दुनिया

गर्मी की छुट्टी में अगर आप परिवार के साथ घूमने की प्लानिग की हुई तो 23ट्रेन हुई रद्द,, देखे पूरी लिस्ट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। जो यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है। क्योंकि जो यात्री 1 महीने के अंदर कहीं जाने का प्लान बनाए थे। उनके लिए ये ये खबर पढ़ना जरूरी है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने एक महीने के लिए 23 ट्रेनें रद्द कर दी हैं।

बताया जाता है कि मेंटनेंस कार्य चलने की वजह से ये निर्णय लिया गया है। बता दें कि रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी परेशानी होगी। क्योंकि छुट्टियों के समय 23 ट्रेनें कैंसिल की गई है। वहीं गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए जो प्लान किए हुए थे, उनके प्लान पर पानी फिर सकता है।

छत्तीसगढ़ से चलने वाली करीब 23 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। बिलासपुर रेलवे जोन ने इसको लेकर आदेश जारी किया है। बिलासपुर रेलवे जोन की तरफ से इसके लिए कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क का हवाला दिया गया है। रेलवे का कहना है कि ट्रैक अपग्रेडेशन वर्क के कारण ये रेलगाड़ियां नहीं चलाई जा सकेंगी।

जिन रेलगाडियों के परिचालन को रोकने का आदेश बिलासपुर रेलवे जोन की तरफ से दिया गया है उनमें से ज्यादातर रेलगाडियां 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द रहेंगीं। वहीं, कुछ ट्रेनों को 3 मई और 17 मई तक रद्द किया गया है। रद्द की गई ट्रेनें बिलासपुर से पंजाब, राजस्थान, विशाखापट्टनम, झारसुगुडा के रूट की हैं। साथ ही, रेलवे प्रबंधन ने भी साफ कर दिया है कि उनके पास इन रेल गाड़ियों के रद्द होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है

गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस कोरबा स्टेशन से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर बिलासपुर एक्सप्रेस अमृतसर से 24 अप्रैल 2022 से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12771 सिकंदराबाद रायपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस सिकंदराबाद से दिनांक 25, 27, 29 अप्रैल 2, 4,6,9 11,13,16,18, 20,23, 29 मई, 2022 को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12772 रायपुर सिकंदराबाद त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रायपुर से दिनांक 26,,28, 30 अप्रैल एवं 03, 05, 07,10,12,14, 17, 19, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 25 ,28 अप्रैल एवं 2,5 , 12, 16 19 ,23 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एल टी टी से दिनांक 27, 29 अप्रैल एवं 4 ,7, 11, 14, 18, 21, 25 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 26 अप्रैल एवं 3, 10 17 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 28 अप्रैल एवं 5,12,19 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 29, 30 अप्रैल 6,7 ,13 14, 20, 21 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 01,02,08,09,15,16,22,23 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 01,3, 8, 10 15, 17, 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 3,10, 17, 24 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर -भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 25 26 अप्रैल एवं 2, 3, 9, 10, 16, 17,23 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 ,30 अप्रैल एवं 5,7, 12 , 14, 19, 21, 26 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 28, 30 अप्रैल एवं 05, 07, 12,14,19,21 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 1,3,8, 10, 15, 17 22, 24 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12807 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 26 27 28 30 अप्रैल 01,3, 4, 5, 7, 8, 10 11, 14, 15, 17, 18, 19, 21 22 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 12808 निजामुद्दीन विशाखापट्टनम पंच सप्ताहिक एक्सप्रेस निजामुद्दीन से दिनांक 28, 29, 30 अप्रैल एवं 2,3, 5, 6, 7, 9, 10, 12, 13, 14, 16, 17, 19, 20, 21, 24 मई को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 अप्रैल से 23 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 अप्रैल से 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 30 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 24 मई 2022 तक रद्द रहेगी।
18237 कोरबा अमृतसर रद्द रहने के कारण गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर स्पेशल 24 अप्रैल से 23 मई तक रद्द

Related Articles

Back to top button