छत्तीसगढ़

डोमेश्वरी को बधाई देने वालो का , उनके बंगले में तांता लगा रहा मंत्री डॉ शिव डहरिया सहित किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भी पहुंचे बधाई देने To those who congratulated Domeswari, the state spokesperson of Kisan Congress, including minister Dr. Shiv Dahria, who was swarming in his bungalow, also reached to congratulate.

डोमेश्वरी को बधाई देने वालो का , उनके बंगले में तांता लगा रहा मंत्री डॉ शिव डहरिया सहित किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता भी पहुंचे बधाई देने

 

रायपुर / जिला पंचायत रायपुर के ऊर्जा वान अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा के जन्म दिन पर आज उनके बंगला में बधाई देने वालो का ताता लगे रहा , डोमेश्वरी वर्मा को बधाई देने पुरे रायपुर संभाग से कांग्रेस के बड़े बड़े दिग्गज पहुँच कर उन्हें बधाई दी , मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया स्वंय बधाई देने डोमेश्वरी के बंगला पहुंचे , मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भी डोमेश्वरी को जन्म दिन पर बधाई संदेश भेज कर बधाई दिये हैं। छत्तीसगढ किसान कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता / प्रदेश महामंत्री ए दासजी साहू , धर्मेंद्र नायक किसान नेता महासमुंद , सर्व आदिवासी समाज बसना के ब्लाक अध्यक्ष पांडव नाग , सर्व आदिवासी समाज के जिला उपाध्यक्ष मुनु सिंह जगत , होरी लाल चौहान , नमिता ठाकुर सरपंच चंदखुरी , भुनेश्वर साहू ने डोमेश्वरी वर्मा के शासकीय आवास पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button