छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को बांटी खेल सामग्री Collector and Superintendent of Police distributed sports material to the youth

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने युवाओं को बांटी खेल सामग्री

नारायणपुर, 23 अपै्रल 2022- कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी एवं पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार ने ग्रामीण युवाओं को प्रशासन के साथ जोड़ने के उद्देश्य से आज ब्रेहबेड़ा में खेल सामग्री का वितरण किया। युवाओं की खास मांग पर क्रिकेट किट उपलब्ध कराया गया। वहीं अधिकारियों ने बच्चों को लेखन सामग्री एवं टॉफी भी बांटी। खेल सामग्री पाकर युवा काफी खुश नजर आये, जिसके लिए उन्होंने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को धन्यावद दिया। कलेक्टर ने इन युवाओं से कहा कि इन खेल सामग्री से निंरतर अभ्यास करें और अपने खेल प्रतिभा को निखारे। इस दौरान आईपीएस श्री अक्षय कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री संजय चंदेल, बीएमओ नारायणपुर डॉ केशव साहू, रक्षित निरीक्षक श्री दीपक साव, सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button