खैरागढ़ में एसआर अस्पताल ने किया फ्री मेडिकल कैंप का किया आयोजन नवनिर्वाचित विधायक यशोदा वर्मा रही मौजूद
भिलाई। एसआर अस्पताल दुर्ग द्वारा स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ में 21अप्रैल को निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया । राजनांदगांव के जिलाधीश के निर्देश पर राजनांदगांव के संपूर्ण 9 ब्लॉक में निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अंतिम दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ में विशाल निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में एसआर हॉस्पिटल चिखली दुर्ग के डॉ एवं उनकी टीम द्वारा अपनी सेवाएं निरूशुल्क प्रदान की गई। शिविर में लगभग 400 मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यशोदा वर्मा नवनिर्वाचित विधायक खैरागढ़ रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता शैलेश वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष खैरागढ़ ने की। विशेष अतिथि के रुप में एसआर अस्पताल के चेयरमैन संजय तिवारी नगर पालिका उपाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक खान जनपद अध्यक्ष लीला मंडावी एवं मुरली वर्मा उपस्थित थे। डॉ मिथिलेश चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव द्वारा पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया गया एवं को मेडिकल कैंप के संदर्भ में निर्देश भी प्रदान किए गए।
कैंप के बारे में जानकारी देते हुए ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ विवेक बिसेन ने बताया कि जिलाधीश राजनांदगांव एवं मान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजनांदगांव के द्वारा प्राप्त निर्देशों का पालन करते हुए निरूशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। मेडिकल कैंप में दवाइयां खून पेशाब जांच एक्स.रे व अन्य सुविधाएं निरूशुल्क प्रदान की गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरागढ़ के वरिष्ठ चिकित्सक पीएस परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आयोजन पूर्णतरू सफल रहा रहा। क्षेत्र के विधायक यशोदा वर्मा द्वारा संपूर्ण अस्पताल का निरीक्षण किया गया। विधायक द्वारा सफल आयोजन के लिए समस्त डॉक्टरों को बधाई दी गई।