सड़क मे लगे जाम के बीच से दुपहिया वाहन चालक को वहां निकालना महंगा पड़ गया और युवक के ऊपर ट्रक के पहिए चढ़ गए पास खड़े लोगों ने युवक को बाहर खींचा पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
सड़क मे लगे जाम के बीच से दुपहिया वाहन चालक को वहां निकालना महंगा पड़ गया और युवक के ऊपर ट्रक के पहिए चढ़ गए पास खड़े लोगों ने युवक को बाहर खींचा पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई
तखतपुर में आज शुक्रवार के दिन बाजार भर्ती है और मुख्य मार्ग में काफी ट्रैफिक रहता है किसी ट्रैफिक के चलते पुराना बस स्टैंड में जाम लगा हुआ था सामने में बोलेरो वहां खड़ी हुई थी और पीछे ट्रक खड़ी हुई थी दोनों वाहनों के बीच में थोड़ा सा यह था तब एक दुपहिया वाहन चालक वहां से निकल जाता है वही दूसरा दुपहिया वाहन चालक जैसे ही आगे निकलने की कोशिश करता है तब जाम खुल जाता है और ट्रक आगे बढ़ने लगती है इसी समय बोलेरो और ट्रक के बीच में फंसे युवक ट्रक चालक को नहीं दिखता और सीधे दुपहिया वाहन चालक पर चड़ जाती है पर स्पीड कम होने के कारण युवक टक्कर से दूर तक आ जाता है और युवक को बाहर निकाल लिया जाता है युवक के पैर में मामूली चोट आती है पूरी घटना तखतपुर टेकचंद कारड़ा वासुदेव स्टोर के पुराना बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है पुलिस मामले की विवेचना कर रही है