अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों को अखिल भारतीय परिसंघ द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति Appointment of office bearers by All India Confederation to Scheduled Castes and Tribes Organizations
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों को अखिल भारतीय परिसंघ द्वारा पदाधिकारियों की नियुक्ति
बस्तर/जगदलपुर- अखिल भारतीय परिसंघ में जो लगातार अनुसूचित जाति और जनजाति के अधिकारों के लिए पूरे राष्ट्र में संघर्ष कर रहा है वही परिसंघ की शाखाएं पूरे देश के कोने कोने में फैल रही हैं जिस से जुड़े लोग अनुसूचित जाति जनजाति के संवैधानिक अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं बस्तर जिले के अध्यक्ष सतीश वानखेड़े के द्वारा बस्तर जिले में हक और अधिकार की लड़ाई में लगातार संघर्ष करने वाले युवाओं को परिसंघ की ओर से अध्यक्ष उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी का पद देते हुए सम्मानित किया गया और साथी युवकों को
भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया ।
अध्यक्ष पद के लिए चुने गए सूरत सागर , शुभम शेट्टी को उपाध्यक्ष पद दिया गया वहीं मनीष बघेल को मीडिया प्रभारी का पद मिला अखिल भारतीय परिसंघ की पदाधिकारियों के द्वारा बहुत सोच समझकर इन पदों की नियुक्ति की गई इस दौरान मनीष गड़पायले जिला उपाध्यक्ष ,सतीश वानखेडे जिला अध्यक्ष और सुभाष मेश्राम जिला प्रवक्ता जिला महासचिव विक्रम लहरी व अन्य मौजूद रहे।