छत्तीसगढ़

नगर निगम सीमा क्षेत्र में खुलेंगे 17 नये राशन दुकान* *खाद्य शाखा में आवेदन 6 मई तक लिए जाएंगे* *महिला समूह अथवा सहकारी समितियां चलाएंगी दुकान

*नगर निगम सीमा क्षेत्र में खुलेंगे 17 नये राशन दुकान*
*खाद्य शाखा में आवेदन 6 मई तक लिए जाएंगे*
*महिला समूह अथवा सहकारी समितियां चलाएंगी दुकान*

बिलासपुर 21 अप्रैल 2022

बिलासपुर नगर निगम सीमा क्षेत्र की 15 वार्डों में 17 नयी राशन दुकान खोले जाएंगे। खाद्य विभाग द्वारा इसके लिए उद्घोषणा जारी कर 6 मई तक आवेदन पत्र मंगाये गये हैं। दुकान का आवंटन पंजीकृत महिला स्व सहायता समूह अथवा प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार को किया जायेगा। निजी व्यक्तियों के आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। इच्छुक आवेदक जिला कार्यालय के खाद्य शाखा में रखे गये सीलबंद बॉक्स में अपना सीलबंद लिफाफा युक्त आवेदन जमा करा सकते हैं। खाद्य नियंत्रक ने बताया कि निगम क्षेत्र की 15 वार्डों में खोले जाने वाले 17 राशन दुकानों में वार्ड 2 अब्दुल कलाम नगर में 2 राशन दुकान, वार्ड 3 सांई नगर में 1, वार्ड 4 गोकुल नगर में 1, वार्ड 8 चित्रकांत जायसवाल नगर में 1, वार्ड 15 विकास नगर में 1, वार्ड 26 शहीद अशफाक उल्ल नगर में 1 वार्ड 29 संजय गांधी नगर में , वार्ड 37 इंदिरा नगर में 1, वार्ड 38 तात्याटोपे नगर में 1, वार्ड 47 पं. रामगोपाल तिवारी नगर में 1, वार्ड 49 बीआर यादव नगर में 1, वार्ड 56 विजयनगर में 1, वार्ड 57 अशोक नगर में 1, वार्ड 6 संत नामदेव नगर में दो और वार्ड 67 विद्यासागर नगर में 1 नये राशन दुकान खोले जाने हैं। आवेदन पत्र के साथ संलग्न किये जाने वाली दस्तावेज आदि के बारे में बताया गया कि महिला समूह अथवा सहकारी भण्डार का पंजीयन 21 अप्रैल से दो महीने पूर्व का होना चाहिए। उन्हें पंजीयन प्रमाण पत्र की प्रमाणित छायाप्रति सहित बैंक खाता संचालन एवं तीन महीने का बैंक स्टेटमेन्ट, दुकान संचालन के लिए महिला समूह अथवा सहकारी समिति का प्रस्ताव, महिला समूह अथवा सहकारी का कार्य क्षेत्र तथा लिफाफे में उपरी हिस्स में जिस वार्ड के लिए आवेदन किये हैं, उनका नाम उल्लेखित होने चाहिए।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444856

Related Articles

Back to top button