छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आलेख चौधरी के निर्देशन में बनी छत्तीसगढी फिल्म ईश्क मा रिश्क है प्रदर्शन के लिए तैयार 22 अप्रैल को एक साथ 20 सिनेमाघरों में होने जा रही है प्रदर्शित

छॉलीवुड न्यूज। लायरा प्रोडक्शन के बेनर तले एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध असिस्टेंड डायरेक्टर आलेख चौधरी के निर्देशन में बनी पहली फिल्म ईश्क में रिस्क हे आगामी 22 अप्रैल से पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन के लिए तैयार है। यह फिल्म प्रभात टॉकीज रायपुर के अलावा दुर्ग, रायगढ, कोराब, चांपा सहित 20 सिनेमाघरों में एक साथ प्रदर्शित होने जा रही है। इस पारिवारिक फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी यू सार्टिफिकेट मिल गया है।

उल्लेखनीय है कि छॉलीवुड के सुपर सिल्वर जुबली डायरेक्टर सतीश जैन के सानिध्य में रहकर डायरेक्शन के गुर सीखने वाले आलेख चौधरी इससे पहले एक वेबसीरीज ईट हैपंस का डायरेक्शन कर चुके है जिसमें छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अशरफ खान, गुलशन साहू, शमशीर सिवानी, अरूण पाल, माहिरा खान सहित अन्य कई छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। इस वेबसीरीज को भी लाखों लोगों ने यू टयूब में देखा और सराहा है।

इसके बाद आलेख चौधरी ने छॉलीवुड की सुपर जोडी मन कुरैशी और अनिकृति चौहान के सथ ही बॉलीवुड एक्टर संजय बत्रा को लेकर ईश्क मा रिस्क है फिल्म का निर्देशन किया जो जो रिलीज के पहले ही बेहद चर्चा में है, इसका ट्रेलर और गाने भी खूब दर्शकों को पंसद आ रहा है। गानों की बात की जाये तो दिल धड़क धड़क इन दिनो  सभी के जुबान पर चढा हुअ है। अब दर्शकों को इस फिल्म ईश्क मा रिस्क है का बेसब्री से इंतजार है। आपको बता दे कि इस फिल्म के निर्माता लक्ष्मी प्रकाश जायसवाल है। फिल्म के निर्माता लक्ष्मीप्रकाश जायसवाल एवं निर्देशक आलेख चौधरी ने बताया कि  इस फिल्म में जहां मन कुरैशी, अनिकृति चौहान, संजय बत्रा, रजनीश झांजी के साथ ही छॉलीवुड की प्रसिद्ध एक्ट्रेस हेमा शुक्ला, उपासना वैष्णव, पुष्पांजलि शर्मा, क्रांति दीक्षित, निशांत उपाध्याय, उषा निषाद, संगीता निषाद ने जहां बेजोड़ अभिनय किया है वहीं इसमें कमेडी का तड़का हेमलाल कौशल ने लगाया है।

Related Articles

Back to top button