छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमआरडी बिरादरी ने दिखाया दम, किया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी ने अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन को निरंतर जारी रखते हुए वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 मे बोरिया कमर्शियल कॉम्प्लैक्स से 4,12,004 टन मटेरियल डिस्पैच कर बहुमूल्य मुद्रा अर्जित की और इस प्रकार  मात्रा एवं विक्रय मूल्य दोनों के आधार पर सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ निष्पादन का कीर्तिमान दर्ज कर लिया है ।  विभाग ने  वर्ष 2020-21 मे स्थापित पिछले रिकॉर्ड 3,92,739 टन मटेरियल डिस्पैच से बहुमूल्य मुद्रा अर्जित कर क्रमश: 5 प्रतिशत एवं 33 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि की है।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं एस एन आबिदी ने एमआरडी बिरादरी को उनके निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन पर बधाई देते हुए संयंत्र की बेहतरी के लिए भविष्य मे भी पूरी सतर्कता, उत्साह एवं विश्वास के साथ इसे जारी रखने के लिए प्रेरित किया तथा सह्योगी विभागों के अनवरत सहयोग हेतु सराहना की।

एमआरडी के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय नि:संदेह, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं)  सैय्यद नवेद आबिदी की प्रभावी रणनीतिक योजना एवं उत्साहवर्धन तथा विभाग प्रमुख व मुख्य महाप्रबंधक  बी पी राव के कुशल व सक्षम नेतृत्व के साथ साथ विभाग की समूची समर्थ व दृढ़संकल्पित बिरादरी को जाता है।

Related Articles

Back to top button