Uncategorized

शिक्षक सन्तोष बंजारे हुये सम्मानित

डॉ अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला पामगढ़ द्वारा संयुक्त कलेक्टर कोरबा  विजेंद्र पाटले की मुख्य आतिथ्य में श्री सन्तोष कुमार बंजारे अध्यक्ष अजाक्स अकलतरा को शिक्षा एवम् समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉ भीम राव अम्बेडकर सम्मान से सम्मानित किया ।इस अवसर पर डॉ लक्षमण भारती डॉ राजाराम बनर्जी डॉ अमित मिरी पी एल महिपाल बी आर रत्नाकर वी आर पाटले सुरेश मिरचंय राजकिशोर धिरही भैरव रात्रे आशीष बंजारे कीरित धिरही सन्तोष खूंटे नरेंद्र डहरिया मनीराम खाण्डे आदि ने हर्ष व्याप्त किया।*

Related Articles

Back to top button