छत्तीसगढ़
माओवादियों ने किया हमला वाहनों को लगाई आग

बीजापुर। माओवादियों ने सोमवार रात को 6 वाहनों को आग के हवाले लर दिया है, इनमें 3 हाइवा ट्रक, 2 जेसीबी और 1 पोकलेन शामिल है। यह सभी वाहन जगदलपुर- बीजापुर नेशनल हाइवे 63 के किनारे मिंगाचल के रेत खदान में लगे हुए थे। बताया जा रहा है कि 15 से ज्यादा माओवादी यहाँ पहुँचे और उन्होंने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया । मौके पर पुलिस से पहले फायर ब्रिगेड की टीम पहुची। मामला जिले के नेमेड थाना क्षेत्र का है।