
दल्ली राजहरा- अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला बालोद द्धारा गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा में पांच दिवसीय जिला स्तरीय कार्यकर्ता प़शिक्षण शिविर का समापन गणमान्य अतिथि काशी निषाद अध्यक्ष नगर पालिका परिषद दल्ली राजहराराजेन्द्र सिन्हा जिला समन्वय गायत्री परिवार बालोद, श्रीमती रूपा साहू जिला महिला समन्वयक बालोद,बंशीलाल रावटे समन्वयक डौण्डी ब्लाक, तोरण लाल साहू पूर्व अध्यक्ष सर्वसमाज समन्यव समिति राजहरा तथा शांति कुंज प्रतिनिधि राम प्रसाद आदित्य, व्योमेश देशमुख, पुनू लाल नेताम के अतिथि सम्पन हुआ। शांति कुंज प्रतिनिधि राम प्रसाद आदित्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज प़शिक्षण शिविर लगाने की आवश्यकता को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में दुराचार, पापाचार अत्याचार, बलात्कार , आदि अपनी परम सिमा तक पैर पसार चुकी है। आज घर परिवार कलाह में डूबा हुआ है।भाई भाई एक दुसरे के गले काटने में लगे हुए हैं बाप बेटे में झगड़ा ये क्यो हो रहा है लोगों के मन में कुबुद्धि भर गया है इसको निकालना है और सद्धबुद्धि पैदा करने की आवश्यकता है। ये सद्धविचारो से संभव होगा। आज लोगों का खान पान जो खाना चाहिए वो खा नहीं रहें हैं जो नहीं खाना चाहिए वो खा रहे हैं। इसी चिन्तन को परम पूज्य गुरुदेव ने पूरे विश्व को बदलने की बात कहें है।येतभी सम्भव होगा जब मेरे विचारों को गांव गांव घर घर तक पहुंचने का कार्य कर देना बाकी सब मेरा काम है। इस लिए करोड़ों कार्यकर्ता तैयार कर रहे हैं ताकि घर घर में हमारे कार्यकर्ता गुरु के विचारों को पहुंचा सकें। श्री काशी निषादजी ने गायत्री परिवार चलाया जा रहा प़शिक्षण शिविर का आयोजन के लिए बधाई दी और इस प्रकार के कार्य क़म सत्तत चलते रहना चाहिए। आज गायत्री परिवार की ओर पूरा विश्व की निगाहें लगी हुई है गायत्री परिवार विश्व की सुख समृद्धि शांति के लिए सत्तत प्रयासरत हैं। राजेन्द्र सिन्हा ने कहा कि कि गुरु के विचारों को बालोद जिले के प्रत्येक गांव के सभी घरों तक पहुंचने का गायत्री परिवार का संकल्प है और इसे पहुंचा के रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट शिव कुमार कलिहारी मुख्य ट्रस्टी गायत्री शक्तिपीठ दल्ली राजहरा द्धारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रिका देशमुख ब्लाक समन्वयक गुण्डरदेही, भोला राम साहू समन्वयक डौण्डी लोहारा, राम प्रसाद यादव समन्वयक बालोद,बिशाल सिंह अटनागर समन्वयक गुरूर बंशीलाल रावटे समन्वयक डौण्डी, सभी ट्रस्टी गढ़ शिव कुमार कलिहारी, रुप राम वर्मा पीलू राम साहू राधेश्याम साहू परस मंडावी रोहित साहू धर्मेन्द्र कुमार वर्मा पितांबर साहू भानुप्रतापपुर साहू बी के मिश्रा चन्द्र शेखर पवार देवप्रसाद आर्य शैलेश सिन्हा हिमांशु साहू हुलास देवांगन सुरेश देवांगन श्रीमती रुपा साहू सविता वर्मा वीणा साहू रेणुका गंजीर निर्मला कलिहारी कमला दीदी केशर साहू चंचलानी बहन मंजू साहू वीणा साहू चन्द्र भागा वर्मा रितु कुर्मी चित्र लेखा साहू हिमांशु खुमान साहू तथा पूरे गायत्री परिवार का सहयोग रहा।