छत्तीसगढ़धर्म

जन्मोत्सव पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ व भंडारा का आयोजन हुआ सैगोना में On the occasion of birth anniversary, recitation of Shri Hanuman Chalisa and Bhandara was organized in Saigona

छत्तीसगढ़ कवर्धा
शनिवार 16अप्रैल 2020 को शहर में भारी उत्साह पूर्वक श्री हनुमान जी की जयंती मनाई गई
जगह जगह पर श्रद्धालु जन भंडारा का आयोजन करते दिखे
कही भी किसी प्रकार की विवाद नहीं हुई सभी धर्म के लोग भी एक दूसरे को बधाई देते रहे
वही कवर्धा से लगा कलेक्ट्रेट के बाजू मजगांव रोड सैगोना में भी भारी धूमधाम से श्री हनुमान जयंती मनाई गई , सबसे पहले वहा पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात पुजारी पंचमुखी मंदिर श्री मन्नू तिवारी जी के द्वारा हवन पूजन करवाकर प्रसाद भंडारा का आयोजन प्रारंभ करवाया गया जो कि रात्रि करीब 8बजे तक चला
ग्राम के मुखिया सरपंच प्रतिनिधि श्री हेमंत पटेल एवं नगरपालिका पार्षद श्री भक्कू यादव का विशेष योगदान रहा भंडारा कार्यक्रम में श्री विजय शर्मा ,श्री कैलाश चंद्रवंसी ने भी कार्यक्रम में आकर प्रसाद ग्रहण किए
पूरे ग्राम एवं मोहल्ले से आए वृद्ध जन एवं छोटे छोटे बालको ने भी बड़ी खुशी के साथ कार्यक्रम में सहभागी बने कार्यक्रम देर रात्रि करीब 8बजे तक चला
कार्यक्रम का संचालन वाट्सअप के माध्यम से संपन्न हुआ था तो अंत में ग्रुप एडमिन श्री अभिताब नामदेव ने सफल जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाने में सहयोग के लिए सभी का आभार मानते हुए सभी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोगी का धन्यवाद किए और आगे बताया कि समिति के सदस्यो द्वारा जल्दी ही मंदिर के पास प्याऊ खोलने का प्लान बनाया जा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी मिल सकेगा
वही इनलोगो का विशेष सहयोग रहाविशेष सहयोगी रहे
डेविड खत्री दीपक सिंहा पवन साहू सूर्या झरिया सुनील आनंद पिपरिया
नीलेश गुप्ता गौतम चंद खत्री ऋतिक भठिया रामकुमार पटेल चिंता राम धुर्वे हीरालाल साहू हरी पटेल सुखी राम चंद्रवंशी सोनू पाली सत्ते लाल गुरुजी सिवा साहू विष्णु श्रीवास रामकिशुन पटेल बालासिह राजपूत संतोष झरिया

Related Articles

Back to top button