हनुमान जी जन्मोत्सव का भव्य प्रोग्राम रांकावत समाज का जोधपुर में झांकियों के साथ।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/04/IMG-20220416-WA0097.jpg)
हनुमान जी जन्मोत्सव का भव्य प्रोग्राम रांकावत समाज का जोधपुर में झांकियों के साथ।
पत्रकार भरत राजमणी ने बताया कि
रांकावत समाज जोधपुर के सूर्यनगरी रांकावत ब्राह्मण सेवा समिति के द्वारा हनुमान जन्मोत्सव का भव्य प्रोग्राम किया जिसमें संस्था संयोजन राजेंद्र राजमणि ने बताया की सूर्यनगरी समिति के द्वारा जुलूस निकाला गया जिसमें भगवान की 15 झांकियां 5 घोड़े की झांकी और एक रथ की झांकी थी यह जुलूस यह रांकावत समाज भवन शनिस्वर थान से रवाना होकर जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग, सरदारपुरा होते हुए पांचवी रोड ,गीता भवन, फिर सिवांची गेट होते हुए वापस समाज भवन में आया इसमें मुख्य अतिथि महंत श्रवणदास खारडा, अखिल भारतीय रांकावत महासभा के महामंत्री गोविंद मांमडोली, रांकावत समाज चौराई पट्टी के अध्यक्ष पत्रकार भरत राजमणि, जोधपुर छात्रावास संरक्षण देवीदास लाडवा, समाजसेवी ब्रजकिशोर लाडवा थे और आयोजक समिति सूर्यनगरी सेवा समिति के अध्यक्ष पवन पेशवा, ओमप्रकाश गोयल उपाध्यक्ष, गौरीशंकर सचिव, दिनेश बोरावड कोषाध्यक्ष, राजेंद्र राजमणि संयोजक , प्रेम नारायण चाष्टा, व समस्त कार्यकारिणी और जोधपुर रांकावत समाज के समस्त सदस्यों के द्वारा भव्य प्रोग्राम किया गया