छत्तीसगढ़

समग्र ब्राह्मण परिषद् ने किया आनलाइन हनुमान चालीसा का पाठ.

समग्र ब्राह्मण परिषद् ने किया आनलाइन हनुमान चालीसा का पाठ.

श्री हनुमान जनमोत्सव के अवसर पर सामाजिक संगठन समग्र ब्राह्मण परिषद छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में संगठन के कुटुंब एप्लीकेशन से जुड़े विप्रजनों द्वारा सामूहिक एवं क्रमानुसार श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
संगठन के प्रदेश सचिव पं.सजल तिवारी एवं प्रदेश प्रवक्ता पं.राजेन्द्र कृष्ण पांडेय द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया. कोरोना काल के दो वर्ष उपरांत आज छत्तीसगढ़ सहित पूरे भारत में श्री हनुमानजी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सभी लोगों की स्थानीय व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए एक मंच पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मिलित सामाजिक स्वजन यथास्थान इस कार्यक्रम से जुड़ सके. दोपहर 12 से 2 बजे तक लगातार चले श्री हनुमान चालीसा पाठ के बाद श्री हनुमानजी की आरती भी की गई. श्री हनुमान चालीसा पाठ के इस आनलाइन आयोजन में रायपुर से डा.श्रीमती आरती उपाध्याय, श्रीमती प्रमिला तिवारी, जांजगीर से पं. प्रशांत तिवारी, बिलासपुर से श्रीमती निलिमा शर्मा, पं.यश मिश्रा, श्रीमती अंजना गुरुदिवान, बेमेतरा से श्रीमती रंजना तिवारी, छुईखदान से श्रीमती बिंदु तिवारी, हिसार (हरियाणा) से डा.मुकेश कुमार कौशिक, पं.सोमदत्त पांडेय सूरजपुर सरगुजा, पं.प्रेमशंकर दुबे रीवा(मध्यप्रदेश) सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश एवं अन्य प्रांतों के विप्रजनों ने आयोजन पाठ में अपनी सहभागिता की. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पाठ समापन के बाद इस आयोजन से जुड़े सभी विप्रजनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.

Related Articles

Back to top button