जांजगीर
पावर ग्रिड तागा से निकाले गए सुरक्षा गार्डो को फिर से वापस बुलाने इँका नेता संदीप यादव ने की पहल
पावर ग्रिड तागा मे सालो से काम मे लगे सुरक्षा मे लगे सुरक्षा गार्डो को नागपुर केन्द्रीय कार्यालय के आदेश पर पावर ग्रिड तागा से निकाला जा रहा है जिस पर पूर्व जिपं सदस्य व इँका नेता संदीप यादव व पंचायत प्रतिनिधि जयपाल सिॆह ने पावर ग्रिड के जीएम से चर्चा कर पूर्व सेवा को देखते हुए प्रमुखता से इन्हे कार्य मे रखने को कहा जिस पर प्रबंधक के व्दारा उच्च कार्यालयो के निर्देशो का पालन करने की बात कही है लेकिन भविष्य मे पावर ग्रिड के किसी भी कार्य मे आवश्यकता पडने पर प्राथमिकता के आधार पर इन्ही गार्डो की सेवा लेने का आश्वासन दिया गया