कवर्धा की तर्ज में सिवनी में फहरेगी 75 फिट विशाला नामक ध्वज
कवर्धा की तर्ज में सिवनी में फहरेगी 75 फिट विशाला नामक ध्वज
सिवनी में स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी फहरायेंगे 75 फिट विशाला नामक ध्वज
सहसपुर लोहारा
सिवनी के हृदय स्थल दुर्गा चौक में पूज्यपाद स्वामि:श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी के करकमलों से 75 फुट ऊँचे स्तंभ में फहराया जायेगा सनातनी ध्वज, इस ऐतिहासिक क्षण पर सभी सनातनधर्मियों से उपस्थित होने आयोजकों द्वारा आह्वान किया गया है ।
शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि सिवनी के हृदय स्थल में सनातन धर्म की शान, पहचान, भारतीय संस्कृति और धर्म का शाश्वत प्रतीक ध्वज सिवनी जिला के हृदय स्थल दुर्गा चौक में दिनांक 16 अप्रैल 2022 को मध्यान्ह पूजन पश्चात भगवत्पूज्यपाद धर्मसम्राट् अनंतश्री विभूषित ज्योतिष एवं द्वारका शारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शुभाशीर्वाद से उनके प्रिय शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ के पावन करकमलों से 75 फीट ऊंचे स्तंभ में विशाला नामक भव्य ध्वजा फहराई जावेगी । ध्वज पूजन वंदन कर सनातनी ध्वज को नमन करेंगे । विशाला ध्वजारोहण यह सिवनी वासियों के लिए अत्यंत ऐतिहासिक गरिमामय प्रथम अवसर होगा ।
सनातन धर्म में ध्वज का विशेष महत्व है, प्रत्येक सनातनधर्मी अपने आराध्य का पूजन कर उनके लिए निर्धारित ध्वज का पूजन कर उसे फहरा कर गौरन्वान्वित होते हैं । श्रीमाता राजराजेश्वरी धर्मार्थ न्यास ट्रस्ट दुर्गा चौक सिवनी के द्वारा एक अद्वितीय पहल सनातनी ध्वज को फहराने की की गई है, जिसे पूज्यपाद गुरुदेव भगवान धर्मसम्राट् जगद्गुरु शङ्कराचार्य जी की आज्ञा से वैदिक सनातन धर्म के प्रखर प्रवक्ता दण्डी स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज ज्योतिर्मठ ने सिवनी नगरवासियों के आग्रह पर उपस्थित होने स्वीकृति प्रदान कर दी है । इस ऐतिहासिक अवसर पर आचार्य महामंडलेश्वर एवं अनेक साधु संत विद्वत जन उपस्थित रहेंगे । आयोजक समिति के द्वारा यह बताया गया है कि पूज्यपाद दंडी स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी ने कवर्धा छत्तीसगढ़ में 108 फीट ऊंचे स्तंभ में विशाल पताका फहरा कर सनातनधर्मियों को सनातनी विशाला नामक ध्वज का महत्व बताया था । उसी से प्रभावित होकर सनातनी गरिमा का प्रतीक विशाला नामक ध्वज को सिवनी के हृदय स्थल दुर्गा चौक में फहराने निर्णय लिया । इस ध्वजारोहण के पूर्व समिति के द्वारा विशाल 75 फुट का ध्वज स्तंभ दुर्गा चौक में स्थापित कर दिया गया, इसमें विशाल ध्वजा फहराने सभी प्रारंभिक तैयारियां पुरी कर ली गयी है । इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा एवं विशाल धर्मसभा का आयोजन दुर्गा श्री राजराजेश्वरी दुर्गा मंदिर परिसर दुर्गा चौक में आयोजित किया गया है । जिसे पूज्यपाद दंडी स्वामि: श्री अविमुक्तेश्वरानन्द: सरस्वती जी महाराज सहित अन्य साधु संत विद्वान संबोधित करेंगे । समस्त सनातनधर्मियों से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन पुण्य लाभ अर्जित करने आग्रह किया गया है ।