जैन समाज के लोगों को विधायक देवेंद्र की पहल से मिली सौगात जैन भवन के सामने लगेगा पेवर ब्लॉक, एकांश बंछोर ने किया भूमिपूजन

भिलाई । महावीर जयंती के पावन अवसर पर जैन समाज के लोगों को विधायक देवेंद्र यादव की पहल से सौगात मिली। सेक्टर 6 जैन भवन के सामने वाले रोड पर पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। इससे क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी। आसपास क्षेत्र काफी साफ और सुंदर लगेगा। साथ ही बारिश के दिनों में कीचड़ भी नहीं होगा।
इसके लिए स्वीकृति मिलने के बाद 14 अप्रैल को भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जहां भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं महापौर भिलाई नीरज पाल के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी प्रभारी एवं विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर भूमिपूजन किया।
विधि विधान से आयोजित इस कार्यक्रम में एकांश बंछोर ने बताया कि सेक्टर 6 जैन भवन के सामने पेवर ब्लाक लगाने का कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। विधायक निधि के माध्यम से पेवर ब्लॉक लगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर मुकेश जैन जैन मिलन अध्यक्ष, प्रभात जैन प्रबंधक जैन ट्रस्ट, कमल जैन. उपाध्याक्ष जैन मिलान, राजेश जैन, ज्ञानचंद जैन, भागचंद जैन, पूर्व पार्षद, निर्मल कोचर मंत्री जैन ट्रस्ट, अमित अजमेरा, अमित जैन क्लासेज, प्रदीप बाकलीवाल मीडिया प्रभारी, संजय चतुर मंत्री जैन मिलन, ज्ञानचंद जैन व्यापारी संघ अधक्ष, जिनेन्द्र जैन, मुकेश बाकलीवाल, उपमंत्री जैन मिलन, अनुपम जैन, राजेश जैन विनोद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।