Uncategorizedछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शराब पीकर वाहन चलाने वालों और बिना नंबर वाले वाहनों पर हुई कार्यववाही

भिलाई। ट्राफिक एएसपी बलराम हिरवानी के मार्ग दर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह के नेतृृत्व में शहर के विभिन्न मार्गो पर शराब पीकर एवं बिना नंबर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। यातायात पुलिस द्वारा शाम 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक यह कार्यवाही की गई जिसमें निरीक्षक लता चौरे द्वारा ग्रीन चौक में, निरीक्षक श्रुति सिंह द्वारा गुरूद्वारा तिराहा में, उप निरीक्षक अशोक द्विवेदी बेरोजगार तिराहा में, उप निरीक्षक आर.एस. राजपूत छावनी चौक एवं निरीक्षक बसंत खलखो द्वारा चरोदा बस स्टैण्ड में चेकिंग पाइंट बनाकर अपनी-अपनी टीम के साथ जांच किये जिसमें कुल-116 वाहन चालको द्वारा शराब का सेवन, बिना नंबर, मोडिफाईट सायलेंसर एवं तीन सवारी वाहन चलाते पाये जाने से वाहन जप्त कर संबंधित थाने में सुरक्षार्थ रखा गया एवं वाहन चालक के लायसेंस को निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया। उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) गुरजीत सिंह के नेतृत्व में लगातार कार्यवाही जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button