छत्तीसगढ़

ग्राम केलाउर में मनाया विधायक चित्रकोट ने बाबा साहेब की जयंती |

ग्राम केलाउर में मनाया विधायक चित्रकोट ने बाबा साहेब की जयंती |

बस्तर/तोकापाल – आज भारतीय संविधान के निर्माता, आधुनिक भारत के शिल्पकार एवं ज्ञान के प्रतीक ’भारत रत्न’ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के पावन अवसर पर विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने दरभा विकासखंड के ग्राम केलाउर के ग्रामीणों संग सादगी से बाबा साहेब की जयंती मनाया | इस अवसर पर आदिवासी ग्रामीण महिलाएं व पुरूष अपने पारंपरिक वेशभूषा पहन शामिल हुए |

इस पावन अवसर पर विधायक चित्रकोट के संग जनपद सदस्य मुन्ना लाल कश्यप, मीडिया प्रतिनिधि मानकु मुचाकी, पूर्व सरपंच भक्तु पोडियामी, पंच मड्डा कोवासी, वरिष्ठ कांग्रेसी गुड्डी राम, जोगा राम, पंडरू, जीमूलाल, मासा राम, तुलु राम, मोंगडू, लखो राम, बामन, हान्दो, बुधराम, कोसा, लुदरु, गंगा, मांझी, दसराम, बली, बोंगी, मंगलू, कांग्रेसी कार्यकर्ता और ग्राम केलाउर के ग्रामीण शामिल रहे |

Related Articles

Back to top button