छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ ने की आगजनी से पीडि़तों की मदद महापौर नीरज पाल को सौंपी गई 81 हजार की राशि

भिलाई। आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ ने सूर्या नगर बस्ती में हुई आगजनी के पीडि़तों को आर्थिक मदद दी है। संघ ने आपदा की इस घड़ी में 81 हजार रुपए की राशि महापौर नीरज पाल को सौंप कर आगजनी से पीडि़त परिवारों के लिए काम करने का आग्रह किया है। सुपेला भिलाई में संचालित आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह के नेतृत्व में सूर्या नगर कैम्प. 2 आपदा पीडि़तों के लिए 81 हजार की राशि नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल को सौंपी गई।

इस दौरान एमआईसी सदस्य एकांश बंछोर, निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, संघ के पदाधिकारी महामंत्री अरविंद गुप्ता, उपाध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत, राकेश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अमृत कुकरेजा, मंत्री दाऊ लाल देवांगन, कार्यालय मंत्री त्रिलोकी मिश्रा, सनी देवांगन एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे। आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष रवि जॉन सिंह ने बताया कि सूर्या नगर बस्ती आगजनी के चलते राख के ढेर में तब्दील हो गई है। यहां रहने वाले गरीब परिवारों के सिर से छत छीन गया है। वहीं जरुरत की सभी सामग्री आग में जल जाने से लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसे लोगों की मदद करना सभी का कर्तव्य है। आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ ने इसी कर्तव्य का निर्वहन किया है। गौरतलब रहे कि हाल ही में पावरहाउस में फल मंडी के नजदीक सूर्या नगर बस्ती आग लगने से पूरी तरह जल गई है। जनप्रतिनिधियों ने शहर के लोगों से इस आपदा से पीडि़त परिवारों की मदद के लिए आगे आने की अपील किया है। इसी से प्रभावित होकर आकाशगंगा थोक सब्जी विक्रेता संघ ने आपदा पीडि़तों के लिए 81 हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया है।

Related Articles

Back to top button