छत्तीसगढ़
बलवीर गजानंद स्वाभिमानी राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड Balveer Gajanand Swabhimani National Painting Award

कवर्धा
बलवीर गजानंद स्वाभिमानी राष्ट्रीय पेंटिंग अवार्ड विजेता का एक बड़ा ऐलान ,”15अप्रैल 2022″को विश्व कला दिवस World art day के शुभ अवसर पर “चितेरे आर्ट वर्ल्ड ” Chitere art world यूट्यूब चैनल का उद्घाटन हो रहा है ।पुरे भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व के चित्रकार,पेंटर मुर्तिकार, वालराईटर, कलाकार भाई बहनों की जीवन परिचय और कलाकारी यात्रा ।और उनकी कलाकृति की खुबिया, और बहुत कुछ। हमारे यूट्यूब चैनल पर आने वाले हैं। आप सभी जरूर देखें सुनें ।और क्रांतिकारी चैनल को अपना प्यार दे।