Uncategorized

होली मिलन व कपडा वितरण का होगा कार्यक्रम वृध्दाआश्रम मे वरिष्ठजनो के साथ मनेगा होली मिलन समारोह

रायपुर के वृध्दाआश्रम लायंस क्लब श्याम नगर मे वृध्दाआश्रम मे निवास रत वरिष्ठ जनो के साथ होली मिलन व कपडा वितरण के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है इस संबंध मे सांस्कृतिक विभाग के संयोजक लक्ष्मी नारायण लाहोटी ने बताया की होली के अवसर पर सभी लोग एक दूसरे के साथ मिलकर होली का त्यौहार मनाते है लेकिन कोइ भी इँसान बेसहारा व घर से बेघर कर दिए वृध्द जनो के पास जाकर होली नही मनाता सामाजिक संस्था की बैठक मे इस बात पर विशेष चिंतन किया गया जिसका प्रतिफल आगामी दिवस शनिवार को वृध्द जनो के साथ होली मिलन समारोह मनाने को लेकर विचार तय किया गया जिसमे रंगारंग गायन के साथ अन्य सामाजिक संगठनो के व्दारा कपडा वितरण का कार्यक्रम भी होना तय हुआ है जिसके लिए तैयारी की जा रही है इस कार्यक्रम मे नजमा अजीम खान ,दलमीत मथारू ,लक्ष्मी नारायण लाहोटी प्रमुख रूप से उपस्थित रहेगे

Related Articles

Back to top button