दुर्ग पुलिस की लगातार कार्यवाही से अवैध कारोबारियों में दहशत
दुर्ग / लम्बे समय से दुर्ग जिला पुलिस प्रशासन सट्टे के कारोबार से जुड़े लोगो के कारण समाज में बढ़ती बुराई को देखते हुए, अवैध कारोबारियों पर अपनी पैनी नजर बनाते हुए अपने सूचना तंत्र के आधार पर सतत कार्यवाही करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर रही है, उसी परिपेक्ष में विगत दिनों छावनी थाना क्षेत्र और पद्मनाभपुर चौकी क्षेत्र में सट्टेबाजों पर अपना कहर बरपाते हुए पुलिस ने सट्टेबाजों को धर दबोचा, परन्तु सामजिक बुराई का गोरखधंधा कर रहे लोग शायद पुलिस प्रशासन की कार्यवाही को हल्के में लेते हुए, पुलिस प्रशासन की आँख में धूल झोंकते हुए अपनी आदत से बाज़ नहीं आते और दुबारा से अपना सट्टे का बाज़ार लगा लेते है, जिसके फलस्वरूप अंजोरा पुलिस ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन कर आज थनौद से तीन सटोरियों और बिरेझर से दो सटोरियों को सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर धर दबोचा ! वही अंजोरा चौकी पुलिस ने सटोरियों के पास से नगद 45 हज़ार रूपये समेत लाखों रूपये की सट्टा पर्ची जप्त की है,
पकड़े गए सटोरियों में ग्राम थनौद निवासी गब्बर उर्फ़ कमलेश यादव उम्र 38 वर्ष, ग्राम थनौद निवासी तौफिक मोहम्मद उम्र 34 वर्ष, ग्राम थनौद निवासी विमल धनकर उम्र 32 वर्ष, केसर नगर राजनांदगांव निवासी नितेश हुमने उम्र 24 वर्ष, केसर नगर राजनांदगांव निवासी पियूष हुमने उम्र 20 वर्ष शामिल है, इन सभी के खिलाफ अंजोरा पुलिस ने माईनर एक्ट की धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है, वही दूसरी तरफ गब्बर उर्फ़ कमलेश यादव का साथी दुर्ग शंकर नगर निवासी केजू देवांगन मौके से फरार होने में कामयाब हो गया जिसकी पुलिस पतासाजी कर रही है ! उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी निरीक्षक जे एल शांडिल्य, सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डेय, आरक्षक जावेद खान, प्रदीप सिंह, फारुख खान, धीरेन्द्र यादव, चित्रसेन साहू, केशव साहू, तिलेश्वर राठौर, गोविंद साहू व ब्रिजमोहन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है !