शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर में “अंगना में शिक्षा” कार्यक्रम आयोजित आवासीय विद्यालय-बेतर में “अंगना में शिक्षा” कार्यक्रम,

शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर में “अंगना में शिक्षा” कार्यक्रम आयोजित,
शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर में माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम का सफल आयोजन
बेतर प्राथमिक शाला में “स्मार्ट माता” का हुआ सम्मान
माता उन्मुखीकरण के लिए चलाई जा रही छग शासन की महती योजना “अंगना म शिक्षा” के तहत् शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर ,संकुल-उमरिया,विकासखण्ड-बेमेतरा,जिला-बेमेतरा में दिनांक 07/04/2022 को 5 वर्ष से 8 वर्ष के बच्चे एवं उनकी माताओं के लिए, मेले का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया । जिसके तहत् खेल-खेल में घर में बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बात बताई गई कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षक पवन कुमार साहू ने मेले व प्रशिक्षण में चलना,रंग भरना, चित्र बनाना कागज फोल्डिंग, वर्गीकरण, गिनना, मौखिक वार्तालाप, अक्षर पहचान आदि गतिविधियाँ विद्यार्थी अपनी माताओं के साथ करते हुए आयु अनुरूप शिक्षा में उत्कृष्ट बन सकते हैं। प्रभारी प्रधानपाठिका श्रीमति भगवती साहू ने बताई कि माता अपने बच्चों की प्रथम गुरू होती है, बच्चा माता के पास ज्यादा समय बिताता है, अत: घर में माता के साथ छोटी-छोटी गतिविधियों के साथ माताएं अपने बच्चों को पढ़ा सकती है। ऑगनवाडी कार्यकर्ता सरस्वती वैष्णव ने “”बेटी हूं ……सहारा बनूंगी””” ने मनमोहक गीत का गायन की । शिक्षक राजकुमार मृचण्डे ने मातृ-पितृभक्त श्रवण कुमार की कहानी सुनाकर, “कहानी शैली” में प्रेरणास्पद मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री लाल बहादुर पटेल जी द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर पूजन-वंदन से किया गया। एस. एम. सी. अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने गतिविधियों में हिस्सा लेने वाली सभी माताओं को कर सम्मानित किया। अंत में संतोषी साहू तथा गंगोत्री निषाद का “”स्मार्ट माता”” के रूप में चयन किया गया। “स्मार्ट” अर्थात् बुद्धिमान माताओं ने को शिक्षा के माध्यम से श्रेष्ठ विद्यार्थी व अच्छा नागरिक बनाने तथा प्रतिदिन विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करने संकलित हुए संकुल समन्वयक मालिकराम साहू के मार्गदर्शन में प्रभारी प्रधानपाठक श्रीमति भगवती साहू के नेतृत्व में “अंगना में शिक्षा” मेला व प्रशिक्षण अर्तगत शासकीय प्राथमिक शाला-बेतर में 20 माताओं तथा 30 बच्चों ने सहभागिता की। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लाल बहादुर पटेल ने बच्चों के माताओं को विद्यालय से जोड़ने वाले इस कार्यक्रम की सराहना की। शिक्षक पवन कुमार साहू के द्वारा आभार प्रदर्शन पश्चात् कार्यक्रम का समापन हुआ।