नागरिकों की समस्याएं सुलझाने आयुक्त रोज करें वाडों का दौरा तत्काल समाधान जरुरी, महापौर अभियान की करें मॉनिटरिंग
दुर्ग। नगर ंनिगम और पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को शहर में चल रहे विकास कार्यो में तेजी लाए। नगर निगम के आयुक्त हरेश मंडावी अधिकारियों के साथ सभी वार्डो का दौरा करें और आम जनता की समस्याओं का निराकरण तत्काल करें। महापौर धीरज बाकलीवाल इस पूरे अभियान की मॉनिटरिंग करें। उक्त बातें शहर विधायक अरूण वोरा ने कही। श्री वोरा ने पीडब्ल्यूडी अफसरों से कहा है कि 64 करोड़ की लागत से जीई रोड के उन्नयन और सौदर्यीकरण का कार्य चल रहा है। यह कार्य तेजी से पूरा किया जाना चाहिए। काम रुक-रुक कर होने से आमजनता को आवागमन में असुविधा हो रही है। वोरा ने जीई रोड पर 12 करोड़ की लागत से एक सप्ताह के भीतर हाई मास्ट व स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। रात के समय अंधकार होने के कारण यहां दुर्घटना की आशंका रहती है। वोरा ने रुआबांधा से बोरसी रोड के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए है। काम की धीमी रफ्तार से आम जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। वोरा ने नगर निगम के कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि ठगड़ाबांध पिकनिक स्पॉट का बचा निर्माण कार्य तत्काल पूरा कराया जाए। शहर के 8 तालाबों के सौदर्यीकरण से संबंधित सभी प्रक्रियाएं पूरा करें और सौदर्यीकरण के कार्य कराए जाएं।
नगर निगम के सभी वार्डो में छोटी-छोटी समस्याओं का निराकरण करने कैम्प लगाकर अधिकारी नागरिकों की समस्या सुनें और समस्याओं का निराकरण करें। वोरा ने कहा कि 12 करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण के कार्य कराए जाएं। वोरा ने एक और महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा है कि भूमि पट्टा के लिए हर वार्ड में नागरिक परेशान है। प्रत्येक वार्ड में सर्वे टीम भेजकर लोगों की समस्या सुनने के बाद उचित समाधान करें। छग शासन द्वारा भूमिहीन गरीबों को पट्टा देने की प्रक्रिया शुरु की गई है। यह कार्य तत्काल पूरा किया जाए ताकि लोगों को जमीन का पट्टा मिल सकें। वोरा ने नगर निगम अधिकारियों को शहर में विधायक निधि, महापौर निधि, पार्षद निधि एवं एल्डरमेन निधि के कार्यो को भी शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है।