छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

छ.ग. आबकारी एक्ट के मामले में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी फिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

सिटी कोतवाली दुर्ग पुलिस ने कुल 35 नग पौवा व एक्टिवा वाहन के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
“मुखबिर सूचना के आधार पर की गई रेड कार्यवाही”
नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही
थाना प्रभारी ने क्षेत्रवासियों से की नशा मुक्ति की अपील
जिला दुर्ग के पुलिस महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी एन मीना के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के पर्यवेक्षण में जिला के समस्त थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब के बिक्री, निर्माण, परिवहन तथा संग्रहण में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के धाराओं के तहत् अधिक से अधिक कार्यवाही करने के सम्बंध में आदेशित किया गया है ।

इसी कड़ी में थाना सिटी कोतवाली दुर्ग को बड़ी सफलता मिली हैं । दरअसल मुखबीर से मिली सूचना के आधार और आला अधिकारियों के निर्देशन में दुर्ग पुलिस ने रेड कार्यवाही करते हुए सरस्वती नगर दुर्ग रोड किनारे आरोपी देवचंद ठाकुर को उसके चाय ठेला के पास से अवैध देसी प्लेन शराब देसी मसाला शराब अधिक मात्रा में अपने एक्टिवा वाहन में डिग्गी में छुपा कर रखकर बिक्री करते पाया गया जिस पर छ.ग. आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी देवचंद ठाकुर के कब्जे से 20 नग मसाला देसी शराब तथा 15 नग देसी प्लेन शराब पौवा व शराब बिक्री कर रकम 250 रु तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक CG- 07- BD-3574 को जप्त कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया है ! इस पूरी कार्यवाही में निरीक्षक भूषण एक्का, प्र०आर० चेतन साहू, योगेश चंद्राकर,आर. ललित साहू, जी रवि व सुरेश की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button