Uncategorized

*हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में हुआ विराट कवि सम्मेलन*

*लिटिया/खैरागढ़* :- हिन्दू नववर्ष समिति सोनू मढ़रिया,निलेश शर्मा व युवाओं के मुख्य नेतृत्व में हिन्दू नववर्ष के उपलक्ष्य में विराट कवि सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन बीते 2 अप्रैल को किया गया। जागृति साहित्य समिति उतई के द्वारा इस कार्यक्रम का संयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे की वंदना के साथ तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर तिलक लगा कर गया।

इस कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन उतई निवासी डॉ रमाकांत सोनी जी के द्वारा किया गया | इस दौरान बेमेतरा (सुरहोली) निवासी युवा कवि ताकेश्वर साहू’बचपन’ ने हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए हिंदुत्व से जुड़े हुए सनातन धर्म पर अपना शानदार काव्य पाठ किया ‌व आयोजन समिति को इस विशेष कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। कला व साहित्य संगीत की नगरी खैरागढ़ से पधारे हुए युवा कवि भावेश देशमुख जी ने वीर रस की कविताओं से समा बांधा व हिंदुत्व पर शानदार काव्य पाठ किया।

तत्पश्चात् कुसमी ,बेरला से पधारे हुए वरिष्ठ गीतकार नरेंद्र साहू जी ने अपने कालजयी गीतों से वंस मोर बोलने पर विवश कर दिया। पाटन क्षेत्र के वरिष्ठ गीतकार के चिन्तामणी साहू जी ने संस्कृत के मधुर श्लोकों से काव्य पाठ करना प्रारंभ किया व अंत में हास्य व्यंग के साथ सकारात्मक संदेश देते हुए अपना स्थान ग्रहण किया। अहिवारा निवासी वरिष्ठ ग़ज़लकार प्रेमदास मानिकपुरी जी ने अपने बेहतरीन गजलों के माध्यम से सभी श्रोताओं का दिल जीत लिया। अर्सी निवासी स्थानीय नवोदित दिपक गुप्ता जी ने वर्तमान परिवेश में मोबाइल फोन पर उपयोग पर हास्य व्यंग की कविता का पाठ किया। कुम्हारी से आए हुए वरिष्ठ कवि रघुनाथ देशमुख जी समसामयिक रचनाओं का पाठ किया।और कपदा -पाहांदा से आए हुए बिसरू राम टंडऩ जी ने कार्यक्रम के अंतिम प्रस्तुति के रूप में अपना काव्य पाठ किया। कार्यक्रम में युवा संगठन के साथ-साथ बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे |

Related Articles

Back to top button