सड़क निर्माण कार्यों में प्रगति लाने तथा पूर्ण कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र दें
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- कलेक्टर डी. सिंह ने कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंताओं, नगरीय निकाय के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माण कार्यों में प्रगति लाने तथा पूर्ण कार्यों की पूर्णता प्रमाण पत्र दें।
उन्होंने लोक निर्माण, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता से कहा कि एसडीएम की उपस्थिति में ठेकेदारों की बैठक कराएं। कलेक्टर ने गौरव पथ योजना, खनिज मद, विधायक सांसद निधि के लंबित कार्यों, पूर्ण और अपूर्ण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता और मुंगेली नगर पालिका के सीएमओ को निर्देशित किया कि दाउपारा से गीधा सड़क पर पड़े गिट्टे उठाने और डिवाइडर की साफ-सफाई के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज अधिकारियों को निर्देशित किया कि जेम मद से क्रय की गई सामग्री की राशि संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध कराएं। गुरुवाइनडबरी से बंधवा पुल तक सड़क का डामरीकरण कार्य प्रारंभ कराने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने मुंगेली में ऑडिटोरियम निर्माण की कार्रवाई के संबंध में सीएमओ से जानकारी ली। बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि मुंगेली विकासखंड के ग्राम जल्ली से डोड़ा, दाबो से हरियरपुर सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है। चकरभाठा, भालापुर सड़क निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई है। लोरमी विकासखंड के बघमार में हाईस्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन की आवश्यकता बताई गई। उन्होंने फास्टरपुर में नवीन महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य मार्च 2019 तक पूर्ण होने की जानकारी दी। लाइवलीहुड कॉलेज भवन निर्माण के लिए पुनः टेंडर बुलाई गई है। शासकीय बीआरसाव स्कूल परिसर में जिला ग्रंथालय निर्माण कार्य प्रगति पर बताया गया। इसी तरह पथरिया में छात्रावास निर्माण कार्य लेंटर स्तर होने की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि जिले में नौ सड़कों में निर्माण कार्य चालू स्थिति में है। इसी तरह गौरव पथ के 23 कार्य पूर्णता की ओर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि 14 आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में से 11 कार्य प्रगतिरत् है। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन अभियंता को पुराना लंबित निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अभियंता लोकेश चंद्राकर, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नगरीय निकाय के सीएमओ सहित निर्माण कार्य से जुड़े कार्यपालन अभियंता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117