नौ सेना में भर्ती के लिए आवेदन 30 तक

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ मुंगेली- भारतीय नौ सेना के लिए अविवाहित पुरुष आवेदकों से सिनियर सेकेंडरी स्क्रिूट एवं आर्टिफिशर अप्रेंटिस अगस्त 2019 बैच तथा मैट्रिक स्क्रिूट अक्टूबर 2019 बैच में सेलर के रूप में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सिनियर सेकेंडरी स्क्रिूट के लिए कुल पदों की संख्या 2500 है तथा आवेदक का जन्म एक अगस्त 1998 से 31 जुलाई 2002 के बीच होनी चाहिए। आर्टिफिशर अप्रेंटिस के लिए कुल पद 500 है। इस पद के लिए आवेदक का जन्म एक अगस्त 1999 से 31 जुलाई 2002 तक होना चाहिए। मैट्रिक स्क्रिूट के लिए कुल पद 400 हैं तथा आवेदक का जन्म एक अक्टूबर 1998 से 30 सितंबर 2002 तक होना चाहिए। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2018 है। भर्ती की विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117