रबी एवं खरीफ फसलों के लिए समीक्षा बैठक 8 अप्रैल को Review meeting for Rabi and Kharif crops on 8th April

रबी एवं खरीफ फसलों के लिए समीक्षा बैठक 8 अप्रैल को
बिलासपुर 30 मार्च 2022
जिले में रबी वर्ष 2021-22 की प्रगति की समीक्षा करने और खरीफ वर्ष 2022 का कार्यक्रम निर्धारित करने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में यह बैठक कलेक्ट्रेट बिलासपुर के मंथन सभाकक्ष में 8 अप्रैल को सुबह 10 बजे ली जाएगी। इस बैठक में बिलासपुर और सरगुजा संभाग के संभागायुक्त, पंजीयक सहकारी संस्थाएं छ.ग., कृषि, उद्यानिकी, वानिकी, मछली पालन के संचालक, बीज निगम, मार्कफेड के प्रबंध संचालक उपस्थित रहेंगे।
आयोजित बैठक में अपेक्स बैंक, मंडी बोर्ड, विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक तथा जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता उपस्थित रहेंगे। बैठक में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा, नाबार्ड, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी एवं संबंधित विभागों के राज्य स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
बैठक में गोधन न्याय योजना, गौठानों में संचालित मल्टी एक्टिविटी केंद्र, एन.जी.जी.बी. कार्यक्रम की प्रगति, कृषि आदान, बीज उर्वरक, जैव उर्वरक, मिलेट मिशन आदि की समीक्षा की जाएगी। बैठक में खरीफ वर्ष 2022 के लिए बीज तथा उर्वरकों की मांग तथा उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी मांगी गई है। इस बैठक में जलग्रहण प्रबंधन, उद्यानिकी, पशुधन विकास तथा मछली पालन आदि विषयों पर चर्चा एवं समीक्षा की जाएगी।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

