विकासखण्ड तखतपुर के शिक्षक परिवार ने जिलाध्यक्ष दिनेश राजपूत एवम वल्लभ रजक, विजय जाटवर के नेतृत्व में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी Development block Takhatpur’s teacher family under the leadership of District President Dinesh Rajput and Vallabh Rajak, Vijay Jatwar, Development Block Education Officer
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
*तखतपुर-* विकासखण्ड तखतपुर के शिक्षक परिवार ने जिलाध्यक्ष दिनेश राजपूत एवम वल्लभ रजक, विजय जाटवर के नेतृत्व में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय को 45000 रूपए का वाटर कूलर, आर ओ, पानी टँकी प्रदान किया।दिनेश राजपूत ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में हम सब शिक्षकों ने मिलकर सहयोग राशि एकत्रीत कर महामारी से पीड़ित एवम उनके परिजनों के लिए घर पहुँच भोजन, फल बिस्किट ,राशन सामग्री, दवाई इत्यादि की व्यवस्था कर सहयोग किया ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर. एवं थाना तखतपुर में मरीजों की सुविधा के लिए आलमारी, गद्दा तकिया,सेनेटाइजर मशीन, थर्मल स्केनर, कुर्शी टेबल शिक्षक परिवार द्वारा प्रदान किया किया था।शिक्षक परिवार तखतपुर ने सहयोग की इस कड़ी को निरन्तर आगे बढ़ाते हुए विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आने वाले आगन्तुको, शिक्षको एवम कर्मचारियों के लिए भीषण गर्मी में शुद्ध एवम शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वाटर कूलर, आरओ,पानी टँकी प्रदान किया गया।विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आर के अंचल ने शिक्षक परिवार के अभिनव पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया एवम शिक्षक परिवार के उतरोत्तर उन्नति की कामना किया कि जरूरतमन्दो तक आपका सहयोग निरन्तर जारी रहे।
इस अवसर पर मनोज पवार,अजय तिवारी ,सुशील साहू,शैलेन्द्र उपाध्याय, वीरेंद्र विश्वकर्मा,आशुतोष श्रीनेत, मनोज श्रीवास, अवनीश तिवारी, गौरव भट्ट, रामकृपाल द्विवेदी, ईश्वर कश्यप,राम सिंह क्षत्रिय,झाडूराम ध्रुव,शाखा राम निर्मलकर,सतीश कुजूर,विवेक शुक्ला,राजेश तिवारी,रथ राम श्रीवास
संतोष नेताम, दुर्गा सूर्यवंशी, रामेश्वर श्रीवास ,दिनेश खरे,संतोष छेदाम, बलराम रंजक,भुजबल यादव,जनकराम खुसरो,
संतोष शर्मा, वीरेंद्र दिनेश रात्रे,सन्नी देवल मंडावी,भानुप्रताप पटेल,नितेश सोनाराजा,नीलेश तिवारी, ,लवकान्त द्विवेदी, रामभुवन यादव, चंद्रहास थवाईत सहित बहुत बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।