छत्तीसगढ़

सभी समाज के लोगों ने किया करपात्री विद्यालय में परिवर्तन का विरोध

सभी समाज के लोगों ने किया करपात्री विद्यालय में परिवर्तन का विरोध
कवर्धा-कवर्धा नगर के अंदर स्थित स्वामी करपात्री विद्यालय में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिंदी प्रारंभ करने का ज़िला शिक्षा अधिकारी के आदेश का विरोध किया जिसमें श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी श्री चंद्रप्रकाश उपाध्याय के साथ ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष श्री चंद्रिका प्रसाद चौबे,श्री बँटी तिवारी,श्री उमंग पांडे,साहु समाज के जिलाध्यक्ष श्री शीतल साहु,गुप्ता समाज के प्रतिनिधि श्री अजयकुमार गुप्ता,श्री सुरेश गुप्ता,श्री के के गुप्ता,श्री मदनगोपाल गुप्ता,ठाकुर समाज के प्रतिनिधि श्री अजय ठाकुर साथ ही जैन समाज,आदिवासी समाज,सिख समाज,स्वर्णकार समाज,जिलापंचायत अध्यक्ष,लगभग सभी समाज के अध्यक्ष ने जिलाधीश महोदय को प्रेषित पत्र में कहाँ है कि धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महाराज कवर्धा जिला के सभी गृह में सबके हृदय में विधमान है स्वामी करपात्री विद्यालय के स्वरूप में किसी भी प्रकार का कोई भी परिवर्तन या स्वामी आत्मानंद विधालय यहाँ प्रारंभ ना किया जाय जिला में और भी उच्चतर विधालय है जिसमें विद्यालय प्रारंभ किया जा सकता है उक्त ज्ञापन को बहुत ही शालीनता से सबके विचार को सुनकर ज़िलाधीश श्री रमेश शर्मा ने सुनकर सभी समाज के बात को शासन तक रखने का आश्वासन दिया उक्त समाचार श्री शंकराचार्य जनकल्याण न्यास के मीडिया प्रभारी श्री देवदत्त दुबे ने दिया

Related Articles

Back to top button