बैठक सह कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर Emphasis on quality education in meeting cum workshop
बैठक सह कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
पिथौरा- विकास खंड शिक्षा अधिकारी केके ठाकुर एवं बीआरसीसी अतुल प्रधान के मार्ग निर्देशन में विकासखंड एवं जिला स्तर के पीएलसी शिक्षकों की बैठक सह कार्यशाला का आयोजन 29 मार्च मंगलवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिथौरा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस बैठक सह कार्यशाला में सौ दिन भाषाई एवं गणितीय कौशल विकास कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी अंतर्यामी प्रधान ने उपस्थित सभी पीएलसी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया। बैठक सह कार्यशाला में निपुण भारत कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। शिक्षकों के द्वारा बारह बिंदु वाली कार्य योजना बनाई एवं पीएलसी की भूमिका पर चर्चा कर उनके दायित्वों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। इस कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ के अवसर पर बीआरसी अतुल प्रधान,एबीईओ द्वय एलडी चौधरी,ओमप्रकाश देवांगन एवं साक्षरता विभाग के ब्लॉक परियोजना अधिकारी एफए नंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम को इन सभी अधिकारियों ने सारगर्भित विचारों से सम्बोधित किया। इनके द्वारा उपचारात्मक शिक्षण को सफल बनाने एवं शालाओं में शैक्षिक गुणवत्ता लाने के लिए जोर दिया गया। इस बैठक सह कार्यशाला के द्वितीय सत्र के दौरान महासमुंद जिला के जिला परियोजना मिशन समन्वयक अशोक शर्मा एवं डाइट के व्याख्याता अरुण प्रधान इस बैठक सह कार्यशाला की गतिविधियों को देखने उपस्थित हुए। जिला परियोजना मिशन समन्वयक अशोक शर्मा के द्वारा हर पीएलसी शिक्षकों से एजेंडा से संबंधित जानकारी ली गई। साथ ही बहुभाषी शिक्षक एवं ग्रामों की जानकारी भी एकत्रित की गई। इस अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि विद्यालयों को बेहतर बनाना एवं बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देना हर शिक्षक अपना कर्त्तव्य समझे। अगर वह चाहे तो अपने विद्यालय को आदर्श विद्यालय का रूप दे सकता है। उन्होंने आगे कहा कि महासमुंद जिला को शिक्षा के क्षेत्र में मॉडल जिला बनाने के लिये आप सबका सहयोग अपेक्षित है। एक दिवसीय इस बैठक सह कार्यशाला को सफल बनाने में सौ दिन सौ कहानियां कार्यक्रम के ब्लॉक नोडल अधिकारी छबिराम पटेल,पीएलसी के शिक्षक संतोष साहू,कांति पाल मंडल,हेमलता साहू,डिगमलाल साहू,नरेश प्रधान,विवेक दीक्षित,अनिल पटनायक,दुर्वासा गिर गोस्वामी, चंद्रिका साहू,मनोज कुमार पटेल, सिद्धेश्वरी तिवारी, लेखराम देवांगन,विद्यानंद पटेल,भूपेंद्रसिंह वर्मा,तरुवर कोसरिया का सराहनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन प्रधानपाठक अंतर्यामी प्रधान एवं आभार प्रदर्शन छबिराम पटेल ने किया।