जगदलपुर : उचित मूल्य की दुकानों का आबटन 15 जून तक

जगदलपुर : उचित मूल्य की दुकानों का आबटन 15 जून तक
इच्छुक ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, वन विकास समिति एवं अन्य सहकारी समिति से आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बस्तर द्वारा विकासखण्ड बस्तर के ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों का आबटन किया जाना है। इस हेतु बागमोहलई-02, मुण्डापाल, कविआसना, ईच्छापुर-02, खोटलापाल, मधोता-02, तुरपुरा-02, सितलावण्ड, टिकनपाल एवं रतेंगा-02 ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य दुकान संचालन करने हेतु इच्छुक ग्राम पंचायत, स्व-सहायता समूह, वन विकास समिति एवं अन्य सहकारी समिति अपना आवेदन कार्यालयीन समय पर बस्तर अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कार्यालय में 15 जून 2020 तक प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। संबंधित ग्राम पंचायत के आवेदन को प्राथमिकता दिया जाएगा।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100