छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जल संरक्षण जागरूकता हेतु रैली को सीईओ दास ने दिखाई हरी झंडी
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक संकार्य पी के दाश ने शनिवार को प्रात: 8 बजे जल संरक्षण जागरूकता हेतु रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली इस्पात भवन, मेनगेट से इक्विपमेंट चैक तक निकाली गई। इस रैली में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह एवं विभिन्न विभागों के महाप्रबंधकों सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों और बड़ी संख्या में कार्मिक व ठेका श्रमिकों ने भागीदारी प्रदान की। रैली में बैनर व पोस्टर के माध्यम से संयंत्र कार्मिकों और जनसामान्य में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता जगाने हेतु जल संरक्षण की उपयोगिता व महत्व को दर्शाया गया है। विदित हो कि स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड अगस्त, 2019 को ‘जल संरक्षण’ माह के रूप मना रहा है। इसी तारतम्य में भिलाई बिरादरी द्वारा यह रैली निकाली गई।