विधायक श्री चंदन कश्यप ने विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन MLA Shri Chandan Kashyap performed Bhoomi Pujan of various works

विधायक श्री चंदन कश्यप ने विभिन्न कार्यों का किया भूमिपूजन
नारायणपुर, 28 मार्च 2022-छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय एवं समीप के गांव में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्री संजय चंदेल उपस्थित थे। भूमिपूजन किये गये कार्यों में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में दस लाख रूपये की लागत से मुख्य द्वार निर्माण एवं माता मावली देवगुड़ी परिसर में अन्य निर्माण कार्य, विधायक निधि के तहत् साहू भवन में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख एवं नाउमुंजमेटा में विधायक निधि के तहत् 3 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेण्डी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रमोद नेलवाल, जनप्रतिनिधि श्री रजनू नेताम के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।