यूनिवर्सल रेल मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। शिरोमणि पुरस्कार योजना के तहत उत्कृष्ट एवं अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल के वरिष्ठ प्रबंधक, श्रीनिवास कुमार को पाली शिरोमणि पुरस्कार तथा कपिल यादव (ओसीटी) एवं सुमन हाटी (एसीटी) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
समारोह में श्री हेमंत पाठक महाप्रबंधक,एलियास अहमद महाप्रबंधक, जुड फ्रांसिस महाप्रबंधक,रजत मुखर्जी महाप्रबंधक, डी बेहरा महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण तथा कार्मिक उपस्थित थे।
पुरस्कृत कार्मिकों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के पुरस्कार से उनका मनोबल बढ़ा है एवं उन्हें और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिली है। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक कार्मिक सुश्री समायला अंसारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री जसबीर सिंह, लेबर ऑफिसर द्वारा किया गया।