Uncategorized

*पक्षी संरक्षण पर राजस्व एवं वन विभाग का संयुक्त कार्य योजना प्रारंभ*

बेमेतरा:- वनमण्डलाधिकारी दुर्ग शशिकुमार भा.व.से., कलेक्टर बेमेतरा विलास भोसकर संदीपान से मिलकर संयुक्तरूप से पक्षी संरक्षण हेतु गिधवा, नगधा, परसदा, मुरकुटा, एरमशाही तथा आसपास क्षेत्र में कार्य योजना तैयार किये है। वन विभाग एवं जैव विविधता संरक्षण बोर्ड द्वारा ग्राम नगधा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बर्ड्स इंटरप्रिटेशन सेंटर तथा पक्षी जागरूकता केन्द्र बनाया जाना है। जिसके लिये कलेक्टर द्वारा वन विभाग को भूमि उपलब्ध कराया गया है। गिधवा-परसदा पक्षी विहार घोषित होने से पक्षी संरक्षण साथ-साथ, ग्रामवासियों को अतिरिक्त रोजगार व्यवसाय का अवसर प्राप्त होगा तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का पहचान बनेगा। पक्षी गणना एवं पहचान तथा ई-बर्ड्स के माध्यम से प्रशिक्षित ग्रामीण वालेटिंयर द्वारा किया जा रहा है। लगभग क्षेत्र में 180 से अधिक प्रजाति के पक्षी की पहचान की जा चुकी है। तथा एक वर्ष में 20 हजार पक्षी का रहवास देखें गये है। वनमंडलाधिकारी दुर्ग द्वारा फ्रुट प्लांटेशन बावामोहतरा का दौरा किया गया, जहां महिला समुह के लिये अतिरिक्त आय हेतु फलदार पौधों का ही रोपण किया गया है। जो कि वनसंरक्षण के साथ-साथ आय का स्त्रोत होगा। बेमेतरा उपवनमंडलाधिकारी एम.आर.साहू, वन परिक्षेत्र अधिकारी आर.एस. चंदेल उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button