वाईएससी क्लब द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मटका फोड़ पर मधोता ने बाजी मारी

भानपुरी । कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शनिवार को भानपुरी के पुराना कॉलेज के परिसर में वाईएससी क्लब द्वारा युवाओं ने मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 10 टीम ने भाग ली जिसमें विजेता ग्राम मंधोता को 2100 रुपए एवं उप विजेता भानपुरी को 1500 नगद पुरस्कार दिया गया ।
भानपुरी में भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं में गोपियों का मटका फोड़ माखन चुराने की घटना लोगों को सबसे अधिक लुभाता है। यही कारण है कि मुहल्ले के बच्चें सुबह से ही इसकी तैयारी में जुट गये थे। शाम के वाईसी क्लब द्वारा युवाओं की टोलियाें ने मटका को उंचाई पर रस्सी के सहारे बांध उसे फोड़ा तथा लोगों का खूब मनोरंजन किया। मटका फोड़ने के दौरान के युवाओं के साथ ही बड़े-बुजुर्ग व महिलाएं भी शरीक हो गये। करीब 3 घंटा तक चले मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान युवाओं द्वारा भगवान कृष्ण के जयकारे लगाए जा रहे थे। इस दौरान माहौल कृष्णमय बन गया था। अंत में युवाओं ने एक दूसरे के सहारे करीब 20 फिट उंचाई पर बंधे मटके को फोड़ लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। जन्माष्टमी के मौके पर मटका फोड़ने की यह आयोजन वर्ष रहता है । इस आयोजन को सफल बनाने में शुभम पांडे , लक्ष्मी सिन्हा, चमन ठाकुर ,वीर दहिया , मंगल सिन्हा, लोकेश कश्यप ,शिव दहिया ,आशीष गुप्ता ,राजेंद्र ठाकुर , छबि भारती रामानंद ध्रुव ,नरेंद्र ध्रुव ,रितेश तिवारी तुलेश्वर कश्यप, गणेश नाग, हीरा नाग, आकाश यादव आदि मौजूद रहे ।