*हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में गांधी चौंक देवकर में ओपन मैराथन दौड़*

बेमेतरा:- साजा ब्लॉक के नगर देवकर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य पर ओपन मैराथन दौड़ गांधी चौंक देवकर में आयोजन रखा गया है। यह खेल दिनांक 16 अप्रैल 2022 शनिवार, समय सुबह के 6:30 बजे होना है। ओपन मैराथन दौड़ में पुरुष वर्ग 10 किलोमीटर व महिला वर्ग 05 किलोमीटर दौड़ेंगे। वही पुरस्कार महिला/पुरुष दोनो के लिए समान रहेगा। विनोद कुंजाम विधायक प्रतिनिधि देवकर प्रथम पुरस्कार 5100, द्वितीय पुरस्कार 3500 जान्त्री बिहारी साहू, तृतीय पुरस्कार 2100 मनोज शर्मा अधिवक्ता, दिनेश साहू 1100, अजय अग्रवाल 501, भुनेश्वर साहू 501, मुरली निषाद 501, राधा बाई धीवर 501, अनिता सुरेश सिहोरे 501, सोहेल बेग 501। जिनके निःशुल्क प्रवेश है। इस खेल के नियम व शर्ते लागू यह है कि 1. मास्क एवं सेनेटाइजर अनिवार्य है। 2. किसी भी प्रतिभागी के साथ दुर्घटना होती है, तो उसकी जवाबदारी स्वयं की होगी। 3. बाहर से आये हुए खिलाड़ियों को रुकने व खाने की व्यवस्था। 4. गर्मी के कारण प्रतिभागी समय का विशेष ध्यान देवें। 5. 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते है। इस खेल के अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी साजा, अध्यक्षता जान्त्री बिहारी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत देवकर, विशेष अतिथि विनोद कुंजाम विधायक प्रतिनिधि देवकर, विशेष सहयोगी चंद्राकर कृषि केंद्र देवकर, विकास राजपूत युवा कांग्रेस अध्यक्ष, हिमांशु राजपूत, आकाश मोबाइल, धर्मशीला मोटर्स धमधा, गुप्तदान, सहयोगी सर्वेश द्विवेदी, इंदु मो., वंदना मेडिकल स्टोर्स, ईस्माइल बेग, मोहन सिंहा, राधेश्याम, जमाल बेग, हितेश सिंहा, बी (पार्षद), गुप्तदान जिनके संरक्षक के लिए टी.आर. कोसिमा चौंकी प्रभारी देवकर एवं समस्त स्टॉप व प्रशिक्षक संतोष धीवर। आयोजक समिति स्पोर्ट क्लब देवकर अध्यक्ष ढालेंद्र दिहारे, उपाध्यक्ष गणेशराम यादव, सचिव सतार मोहम्मद, कोषाध्यक्ष एहशान शेख, सदस्य उपकार सूरज, कोमल, सालिकराम, अजय, कृष्ण, किशन, आशीष आदि स्पोर्ट क्लब देवकर सम्मिलित है।