ग्राम दानीकुडी में तुंहर पुलिस तुँहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किया गया चलित थाना Mobile police station organized under Tuhar Police Tuhar Duar program in village Danikudi
ग्राम दानीकुडी में तुंहर पुलिस तुँहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित किया गया चलित थाना
शिकायतों का त्वरित रूप से किया गया निराकरण
ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी से बचने दिया गया हिदायत
महिला सुरक्षा अभिव्यक्ति ऐप एवं यातायात जागरूकता संबंधी दी गई जानकारी
मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह की जुगलबंदी से चलित थाना का सफल आयोजन
बढ़ती अपराधों पर अंकुश लगाने के सफल प्रयास मे मरवाही थाना अंतर्गत दानीकुंडी में मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल एवं यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह के तत्वाधान में पुलिस मित्र के सहयोग से ग्रामीणों को चलित थाना के कार्यक्रम के माध्यम से आमजनता में जागरूकता को सफल बनाने के लिए थाना के पुरानी प्रकरण एवं वर्तमान प्रकरण निपटारा किया गया साथ ही प्रधान आरक्षक सत्या बिसेन के द्वारा अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से आमजन को ऐप की उपयोगिता को बता कर मोबाइल से डाउनलोड कर अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से शिकायत कर कार्यवाही की जांच के बारे में अवगत कराया गया,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह ने आमजन को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुए साइबर अपराध एवं उसने बचाने के उपाय के बारे में बताया, बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अनिवार्य रूप से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील किया गया,
इस मौके पर मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल ने आम जनता को संबोधित करते हुए चलित थानों में प्राप्त शिकायतों का त्वरित रूप से निराकरण किया गया ग्रामीणों को ऑनलाइन धोखाधड़ी, एटीएम फ्रॉड, फर्जी लाटरी, इनाम, बीमा के संबंध में मोबाइल फोन से पूंछे जाने वाले otp की जानकारी किसी को नही बताने जाने बावत बताया गया तथा ऐसे किसी भी काल से बचने हेतु समझाइश दी गई , कार्यक्रम में मरवाही थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह, मरवाही पुलिस मित्र, ग्राम पंचायत दानी कुंडी सरपंच श्री चैन सिंह एवं उपस्थित सभी पंच एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे,